सांबर (sambar recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपअरहर की दाल(आधा घंटा भिगोई हुई)
  2. 1 कपलौकी मध्यम टुकड़ों में कटे हुए
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 2प्याज लंबे कटे हुए
  5. 5करीपत्ता
  6. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  7. 1 बड़ा चम्मचइमली का पल्प
  8. 4 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचसरसो के दाने
  10. 2तेजपत्ता
  11. 2सूखी साबुत लालमिर्च
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  14. 2 बड़ा चम्मचसांबर मसाला
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में भिगोइ हुई दाल डालेंगे इसमें नमक और हल्दी पाउडर डालकर ४ सीटी लगाके दाल को पकालेंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गरम हो जाए तब उसमें सरसों के दाने, तेजपत्ता,करीपत्ता और सूखी लालमीर्च डालेंगे।

  3. 3

    अब इसमें कटे हुए प्याज़ डालकर थोड़ा फ्राई करेंगे फिर इसमें कटी हुई लौकी,टमाटर डालेंगे और अच्छे से मिक्स करलेंगे फिर इसमें हल्दी,नमक,लालमीर्च और सांबर मसाला डालकर लौकी पकने तक पकालेंगे।

  4. 4

    अब पकी हुई दाल को हम अच्छे से घोट कर छलनी से छानलेंगे फिर इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालदेंगे और पकी हुई सब्जियां डालेंगे फिर इसमें इमली का पल्प डालकर ७ से ८ मिनट तक और सांबर को मध्यम आंच पे पकने देंगे।

  5. 5

    अब यह सांबर तैयार है खाने के लिए इसे एक बाउल में डालेंगे और धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes