लौकी के पकौड़े (lauki ke pakode recipe in Hindi)

Parul
Parul @parulgarg

#mys#d
बेसन घीया वाले पकौड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं।

लौकी के पकौड़े (lauki ke pakode recipe in Hindi)

#mys#d
बेसन घीया वाले पकौड़े बहुत स्वादिष्ट बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

मिनट क
दो लोग
  1. 4 बड़े चम्मचबेसन
  2. 300 ग्रामघिया
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया दर्दरा पिसा हुआ
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चुटकीगरम मसाला
  8. 1 चुटकीमीठा सोडा
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

मिनट क
  1. 1

    सबसे पहले आपको घिया को छीलना है और उसको कद्दूकस की सहायता से कस लेना है।

  2. 2

    अब कसी हुई घिया के अंदर आपको सभी सुखे और खड़े मसाले डालकर उसके अंदर बेसन डालना है।

  3. 3

    आपको गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करना रख देना है आप तैयारी करेंगे इतने तेल गर्म हो जाएगा।

  4. 4

    अब आपको पानी की सहायता से घोल बनाना है आपको ज्यादा पानी नहीं लेना है क्योकि घिया में अपना ही काफी पानी होता है कि आपको ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी।

  5. 5

    अब तेल गर्म हो गया है तो आप उस पर हाथ या चम्मच की सहायता से छोटे-छोटे पकौड़े बनाए । दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तलें।

  6. 6

    आपके यम्मी यम्मी लौकी के पकौड़े तैयार हैं इन्हें गरमा गरमसॉस या चटनी साथ सर्व करें। धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

Similar Recipes