स्ट्रीट फूड खट्टे वाली छोले (street food khatte wali chole recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

अमृतसरी स्ट्रीट फूड खट्टे वाली छल्ली। मोनसून स्पेशल रेसिपी। जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाए। बचपन में तो जरूर खाई होगी। #rb #Aug

स्ट्रीट फूड खट्टे वाली छोले (street food khatte wali chole recipe in Hindi)

अमृतसरी स्ट्रीट फूड खट्टे वाली छल्ली। मोनसून स्पेशल रेसिपी। जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाए। बचपन में तो जरूर खाई होगी। #rb #Aug

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 2 छोले
  2. 1-चम्मच तीखी लाल मिर्च
  3. 1- चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  4. 1/2- चम्मच भुना और पिसा हुआ जीरा पाउडर
  5. 1/2- चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मच चाट मसाला
  7. 1/2 चम्मच काला नमक
  8. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच नमक
  10. 1-कटोरी इमली का पल्प
  11. 1/2- नींबू का रस
  12. 1 चीनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    छल्ली का दाना निकालकर उसे रात भर पानी में भिगोकर रख दें सुबह साफ पानी में नमक और हल्दी डालकर छल्ली को चार सिटी आने तक उबालें।
    ऊपर बताए गए सभी सूखे मसालों को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें।

  2. 2

    इमली के पल को कढ़ाई में डालकर थोड़ा गाढ़ा होने के लिए पकाएं पकाते समय एक चम्मच चीनी और तैयार किया हुआ मसाला और दो चुटकी रेड फूड कलर डाल कर अच्छे से मिक्स करें। इमली की लाल तिखी खट्टी-मीठी चटनी पक कर तैयार है।

  3. 3

    छल्ली के दानों को एक छन्नी में निकालकर उसका पानी निकाल लें चटनी बनकर तैयार है मसाला तैयार है तो अब हम खट्टे वाली छल्ली को सर्व करेंगे। सर्व करने से पहले सभी चीजों को एक बड़े बर्तन में मिक्स करें और आधा नींबू का रस निचोड़ कर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    तो लीजिए दोस्तों हमारी अमृतसर की स्पेशल खट्टे वाली छलनी बनकर बिल्कुल तैयार है मॉनसून में छल्ली को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है कुछ लौंग इसे भून कर खाते हैं तो कुछ इस तरीके से मसाले वाली छल्ली तैयार करके खाते हैं ।यह बहुत ही तीखी चटपटी एकदम लाल जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाए। तो उम्मीद करती हूं आज की यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आई होगी और आप भी से ट्राई करेंगे धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes