चावल का मसाला ख़ीचू (chawal ka masala khichu recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#gr
#Aug

खीचू गुजरात का नाश्ते मै खाया जाने वाला प्रमुख व्यंजन है , इसको चावल के आटे से बनाया जाता है।
इसमें हरी मिर्च और हरे धनिया का पेस्ट बना कर डाला जाता है, पारम्परिक रूप से इसके ऊपर मूंगफली का तेल और अचार का मसाला डाल कर खाया जाता है।
हमारे यहाँ इसके ऊपर घी डाल कर खाया जाता है।-

चावल का मसाला ख़ीचू (chawal ka masala khichu recipe in Hindi)

#gr
#Aug

खीचू गुजरात का नाश्ते मै खाया जाने वाला प्रमुख व्यंजन है , इसको चावल के आटे से बनाया जाता है।
इसमें हरी मिर्च और हरे धनिया का पेस्ट बना कर डाला जाता है, पारम्परिक रूप से इसके ऊपर मूंगफली का तेल और अचार का मसाला डाल कर खाया जाता है।
हमारे यहाँ इसके ऊपर घी डाल कर खाया जाता है।-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनिट
३-४ लोग
  1. 1 कटोरीचावल का बारीक आटा
  2. 3-4 कटोरीपानी
  3. 1 चम्मच ज़ीरा
  4. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  5. 1/2 चम्मच खाने का सोडा
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1 चम्मच तेल ( मूंग फली का तेल)
  8. स्वादानुसार घी
  9. 1-2 चम्मच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
  10. 2चम्मच हरे धनिया का पेस्ट
  11. स्वादानुसार अचार का मसाला
  12. 1 चम्मच सफ़ेद तिल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनिट
  1. 1

    एक बड़े पैन मै ३-४ कटोरी पानी डाल कर आँच पर रख दें, इसमें स्वादानुसार नमक,१ चम्मच तेल, ज़ीरा, अजवाइनडाल कर १-२ मिनिट उबाल लें।

  2. 2

    २ मिनिट के बाद हरी मिर्च का पेस्ट, हरे धनिया का पेस्ट, तिल और खाने का सोडा डाल कर मिला दें और १ मिनिट और उबाल लें।

  3. 3

    अब इसमें धीरे धीरे चावल का आटा डालते जायें और चलाते जाएँ, जब तक ये हल्का गाढ़ा ना हो जाए।

  4. 4

    अब इसको धीमी आँच पर ढक्कन लगा कर ५-७ मिनिट पका लें।
    इसके बाद गरम गरम ख़ीचू को सर्व करें और इसके ऊपर घी और अचार का मसाला डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes