कांदा पोहा (kanda poha recipe in Hindi)

Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 5 लोग
  1. 250 ग्रामपोहा
  2. 3कांदा
  3. 4हरी मिर्ची हरा धनिया
  4. 10 -12 कड़ी पत्ता पत्ते
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1लिंबू
  7. 1आलू
  8. 100 ग्रामसिंग दाना
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर थोड़ा

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    अभी हम पहले कांदा काट लेंगे 3 उसमें हरी मिर्ची काटेंगे कड़ी पत्ता डालेंगे प्लेट में ही

  2. 2

    अभी हम एक कढ़ाई लेंगे उसमें तेल डालेंगे तीन 4 चम्मच सिंग दाना फ्राई करेंगे सिंग दाना निकाल देंगे राई डालेंगे राई हो जाए थोड़ी तेल में फिर कटा हुआ कांदा डालेंगे उसके साथ हरी मिर्ची कडीपत्ता डालेंगे

  3. 3

    कांदा को होने देंगे 10-15 मिनट

  4. 4

    अभी हम एक बड़ा पतीला लेंगे उसमें पोहे धोएंगे एक बड़ी प्लेट में रखेंगे अभी उसमें सिंग दाना डालेंगे हरा धनिया नमक स्वाद अनुसार डालेंगे आलू कटा हुआ डालेंगे

  5. 5

    हल्दी पाउडर डालेंगे डालेंगे एक लिंबू डालेंगे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे अभी जो कढ़ाई में कांदा है उसमें यह पोहा डाल देंगे इससे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे 10:15 मिनट धीमी आंच पर गैस पर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geet Tolani
Geet Tolani @cook_30583189
पर

Similar Recipes