भाजी वाली मसाला वड़ा (bhaji wali masala vada recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

दक्षिण भारत का पसंदीदा शाम का नाश्ता, जल्दी बनने वाला, और कम सामग्री वाला ।
#stf
#cwas

भाजी वाली मसाला वड़ा (bhaji wali masala vada recipe in Hindi)

दक्षिण भारत का पसंदीदा शाम का नाश्ता, जल्दी बनने वाला, और कम सामग्री वाला ।
#stf
#cwas

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा और ३०मिनट
२ लोग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 1 कप भाजी बारीक कटा हुआ
  3. 1-1लाल मिर्च, हरी मिर्च दोनों
  4. 1 अदरक का टुकड़ा
  5. 10-12करी पत्ता
  6. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  7. 2 बड़ी चम्मचसौंफ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१घंटा और ३०मिनट
  1. 1

    चना दाल को पानी में भिगो कर रखें, १घंटे के लिए

  2. 2

    भाजी को बारीक काट लें, आप कोई भी भाजी लें सकती हैं । जैसे अमरन्त, चौलाई, बथुआ, मेथी ।

  3. 3

    लाल मिर्च, हरी मिर्च औरअदरक तैयार कर लें । नमक, करी पत्ता और सौंफ भी तैयार कर लें ।

  4. 4

    दाल, मिर्च औरअदरक सब मिक्सी जार में डाल दें, दरदरा सा पीस लें ।

  5. 5

    एक बरतन में पिसा दाल डालें, साथ में भाजी,नमक, करी पत्ता और हींग मिला लें ।

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गरम करें और मिश्रण का वड़ा केले के पत्ते में बनाए, गरम तेल में वडे तल लें ।

  7. 7

    दोनों तरफ से हल्का भूरा होने तक भूनें, फिर टिश्यू पेपर में निकाल लें ।

  8. 8

    वड़ा तैयार हो गया, परोसने के लिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes