छोले कुलछे (chole kulche recipe in Hindi)

Nidhi
Nidhi @nidhi100
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 100 ग्रामसफेद मटर
  2. 1प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 50 ग्रामधनिया
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2काला नमक
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/4 चम्मचअमचूर
  11. 1नीबू
  12. 5-6पीस पैक कुलचे
  13. 3-4हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचअदरक पेस्ट

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मटर 3-4 घंटे भिगो देगे पानी डालकर। फिर कुकर में पानी नमक डालकर 4-5 सिटी लेगे लगभग 15-20 में

  2. 2

    फिर मटर को एक बाउल में डालकर उसमें सारे मसले एड करेगे

  3. 3

    फिर उसमें प्याज़ टमाटर हरी मिर्च धनिया बारीक काटकर डालेंगे।

  4. 4

    फिर उसमें नींबूका रस डालें।अदरक का पस्ट एड करे।

  5. 5

    कुलचे को बटर लगाकर अच्छे से तबे पर शेक लेगे

  6. 6

    फिर छोले में धनिया बारीक काटकर सजाकर गरमारम सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nidhi
Nidhi @nidhi100
पर

Similar Recipes