अमृतसरी छोले कुलचे (Amritsari chole kulche recipe in Hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
3से 4 लोग
  1. छोले के लिए
  2. 250 ग्रामपीले मटर
  3. 2बारीक कटे प्याज
  4. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 2बारीक कटे टमाटर
  6. 1 छोटाकद्दूकसअदरक
  7. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हरी धनिया
  8. 2 चम्मचइमली पल्प
  9. 1/2 चम्मचअमचूर
  10. 2 चम्मचनींबू का रस
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी पाउडर
  12. 1 चम्मचभुना जीरा
  13. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचकला नामक
  17. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. कुलचे के लिए
  19. 250 ग्राममैदा
  20. 2 चम्मचदही
  21. 1/4 चम्मचनमक
  22. 2 चम्मचऑयल
  23. 1 कटोरीहल्का गर्म पानी
  24. 1/2 चम्मचचीनी
  25. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हरी धनिया
  26. 1 चम्मचयीस्ट पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    मटर को 2 कटोरी पानी,हल्दी और नमक डालकर कुकर में तेज आंच पर 3 सीटी और धीमी आंच पर 2 सिटी ने तक उबला करें: कुलचे के लिए 250 ग्राम मैदा ले ।यीस्ट को गर्म पानी मे चीनी डालकर 10 मिनट के लिए राइज होने दे,अब मैदे में 2 चम्मच दही,2 चम्मच रिफाइंड ऑयल और नमक डालकर मिक्स करें और यीस्ट का पानी थोड़ा थोड़ा डालकर सॉफ्ट आटा गूथ ले और 1घंटे के लिए इसे कपड़े से ढककर रख दे,1 घंटे बाद आटे को फिर से गुथे 2 मिनट और चिकना कर ले।।

  2. 2

    अब छोलों में डालने के लिए चटनी तैयार करे,और बारीक कटी धनिया,हरी मिर्च,अदरक का टुकड़ा,1चुटकी नामक और इमली का पल्प डालकर मिक्सी में पीस ले।

  3. 3

    अब छोलों में बारीक कटी प्याज,टमाटर,हरी मिर्च,धनिया पत्ती,भुना जीरा पाउडर,1 चम्मच काली मिर्च पाउडर,गर्म मसाला पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,तैयार की गई चटनी,अमचूर पाउडर,1 चम्मच नींबूका रस,1/4चम्मच काला नमक,1 चम्मच कसूरी मेथी पाउडर डालकर मिक्स करें और तवे पर 1 चम्मच ऑयल डालकर गरम करें और छोलों को डालकर गरम करें2 मिनट के लिए छोले सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

  4. 4

    अब मैदे के गुथे आटे की बड़ी लोइयां बनाये और मध्यम औऱ मोटा बेले और इसपर थोड़ा पानी लगाकर बारीक कटी हरी धनिया लगाए और बेलन से प्रेस करें,अब नॉनस्टिक तवे पर हल्का बटर लगाए औऱ इन कुलचों को उलट पलट कर गोल्डेन होने तक 2 से3 मिनट पकाए और दोनों ओर बटर लगाए।,गरमागरम कुलचे तैयार है,अब छोलों के साथ इनकी प्लेटिंग करें और प्याज,टमाटर के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

कमैंट्स (4)

Similar Recipes