सामग्री

30 मिनट
5 व्यक्ति
  1. चावल एक गिलास
  2. पानी दो गिलास
  3. प्याज एक बड़ा
  4. टमाटर एक बड़ा
  5. आलू एक बड़े आकार का
  6. 1 कटोरीमटर
  7. 1 छोटी चम्मचसफेद उड़द दाल
  8. चम्मचजीरा आधी
  9. राई एक चौथाई चम्मच
  10. चम्मचनमक डेढ़
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. हल्दी पाउडर एक चौथाई चम्मच
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 बड़ा चम्मचरिफाइंड ऑयल
  15. हरी मिर्च एक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को खूब अच्छे से धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दे

  2. 2

    अब प्याज़ टमाटर को बारीक बारीक काट लें हरी मिर्च भी काट लें आलू को छीलकर मध्यम आकार में काट लें

  3. 3

    गैस चालू करके कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल रखें जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें जीरा और राई डाल दें अब उड़द की दाल डाल दें हल्का सा भुने

  4. 4

    प्याज डाल दे जब प्याज़ हल्के रंग के हो जाये तब टमाटर डाले साथ में सारे मसाले भी डाल दे और साथ में आलू और मटर डाल दे और तेज गैस पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं सारे मसाले पक जाने के बाद उसमें दो गिलास पानी डाल दें और कढ़ाई को ढक कर छोड़ दे जब पानी में उबाल आ जाए उसमें चावल दाल दे अच्छे से मिलाएं और कढ़ाई को ढक कर छोड़ दे

  5. 5

    10 मिनट बाद चेक करें पानी सूख गया या रहता है अगर ऐसा है तो कुछ समय के लिए और पकाएं लेकिन बार-बार चावल नहीं चलाना है अगर चलाएंगे तो चावल टूट जाएंगे

  6. 6

    फिर से चावल चेक करें ओके है या नहीं अगर सही है गैस बंद कर दे और गरमा गरम आलू मटर पुलाव तैयार है दही के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

pooja
pooja @pooja_007
पर
cooking is my hobby I love to cook for others
और पढ़ें

Similar Recipes