नवरात्रि प्रसाद (navratri prasad recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#nvd
नवरात्रि के नवमें दिन हलवा, पूरी, चने, खीर आदि प्रसाद बनाया जाता है और मातारानी को अर्पित किया जाता है. आज मैंने भी हलवा, पूरी और खीर का प्रसाद तैयार किया.

नवरात्रि प्रसाद (navratri prasad recipe in Hindi)

#nvd
नवरात्रि के नवमें दिन हलवा, पूरी, चने, खीर आदि प्रसाद बनाया जाता है और मातारानी को अर्पित किया जाता है. आज मैंने भी हलवा, पूरी और खीर का प्रसाद तैयार किया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. हलवे के लिए -
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/4 कपघी
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 1 चुटकीइलाइची कुटी हुई
  6. 1 चम्मचपिस्ता बादाम कतरन
  7. 1+1/2 कप पानी
  8. खीर के लिए -
  9. 2+1/2 कप दूध
  10. 1/4 कपचावल
  11. 2इलाइची कुटी हुई
  12. 1/2 कपचीनी
  13. 1/2 कपमेवे (पिस्ता, बादाम, चिरौंजी, किशमिश और मखाने)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    हलवे की सभी सामग्री ले लें.

  2. 2

    पैन मे घी मेल्ट करें और सूजी डालें. धीमी आंच पर सुनहरी होने तक भूनें.

  3. 3

    अब इसमेंइलायची और मेवे डालकर कुछ देर रोस्ट करें.

  4. 4

    अब चीनी डालें और कुछ देर चलाते हुए मिलाएं ताकि चीनी थोड़ी पिघलने लगे.

  5. 5

    अब पानी डालें और मध्यम आंच पर पानी सूखने तक चलाते हुए पकाएं.

  6. 6

    हलवा तैयार है, इसे कटोरे मे निकालकर पिस्ता, बादाम, किशमिश और गुलाब की सूखी पंखुड़ी से सजाएँ. हलवा प्रसाद तैयार है.

  7. 7

    खीर के लिए चावल को धोकर 15 मिनट के लिए पानी मे भिगो दें.फिर भीगे चावलों को पानी निकालकर कूट लें.

  8. 8

    दूध को आंच पर गर्म होने रखें. उबाल आने पर कुछ देर पकाएं.

  9. 9

    अब कुटे चावल डालें और धीमी आंच पर चावल पकने दें.

  10. 10

    जब चावल पक जाये और खीर गाढ़ी हो जाये तबइलायची डालें और चीनी मिलाएं. खीर को आंच से उतार लें.

  11. 11

    अब सभी मेवे मिलाएं.खीर तैयार है.साथ मे पूरी भी तैयार कर लीजिये.

  12. 12

    हलवा, पूरी और खीर भोग के लिए तैयार हैं.

  13. 13

    इस नवरात्रि मातारानी आपसभी की मनोकामनायें पूर्ण करें और अपना आशीर्वाद हम सभी पर बनाये रखें

  14. 14

    शुभ नवरात्रि

  15. 15

    पूरी के लिए आप मेरी पिछली रेसिपीज देख सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes