आलू मटर के खस्ता समोसे (aloo matar ke khasta samose recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#str समोसे किसी भी पार्टी या टीटाईम स्नैक्स के रूप में परोसे जाते हैं. समोसे जल्दी बनते भी हैं और खाने में भी बहुत स्वादिस्ट होते हैं.जब कुछ बहार का खाने का मन करे तो समोसे ही पहले याद आते हैं  और बच्चों को भी आलू के समोसे बहुत पसंद आते हैं|"

आलू मटर के खस्ता समोसे (aloo matar ke khasta samose recipe in Hindi)

#str समोसे किसी भी पार्टी या टीटाईम स्नैक्स के रूप में परोसे जाते हैं. समोसे जल्दी बनते भी हैं और खाने में भी बहुत स्वादिस्ट होते हैं.जब कुछ बहार का खाने का मन करे तो समोसे ही पहले याद आते हैं  और बच्चों को भी आलू के समोसे बहुत पसंद आते हैं|"

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4, 5 सर्विंग
  1. 250ग्राम मैदा
  2. स्वाद अनुसार नमक
  3. 1/2चम्मच अजवाईन
  4. 2बड़े चम्मच घी
  5. स्टफिंग के लिए---
  6. 3,4आलू छोटे कटे हुए
  7. 1इंच अदरक बारीक कटी हुई
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी, हरा धनिया कटा
  9. 3चम्मच मटर उबले हुई
  10. 2चम्मच पनीर के छोटे टुकङे
  11. 1छोटा चम्मच लाल मिर्च
  12. 1/2चम्मच गरम मसाला
  13. 1/2चम्मच अमचूर
  14. 1चुटकी हींग
  15. 1चम्मच जीरा
  16. आवश्कता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में नमक,अजवाइन व घी डालकर पानी से थोड़ा सा टाइट आटा गूथ लें और 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमें जीरा, तड़काये हींग व बारीक कटी हरी मिर्च,अदरक डालकर कटा हुआ आलू मटर को डाल दें अब सभी मसाले और थोड़ी सी कसूरी मेथी मिलाएं। और आलू मटर को गलने तक अच्छे से भूने अब इसमें पनीर भी डाल कर मिला लें । हरा धनिया काटकर डालें अब हमारा मसाला स्टफिंग के लिए तैयार है।

  2. 2

    अब मैदे की लोई ले। एक रोटी बेले इसको दो भाग में कांटे। एक हिस्सा लेकर कोन का आकार बनाएं और एक चम्मच मसाला भरकर किनारों पर पानी लगाकर चिपका दे। सभी समोसे ऐसे ही तैयार कर ले।
    और 5 से 7 मिनट के रख दें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें तेल बहुत तेज गर्म नही होना चाहिये । पहले आँच हल्की रखें उसी में समोसे तलने के लिये डालें और 2 मिनट के लिये हल्की आँच पर ही तलें फिर बाद में आँच थोडा तेज करके
    सभी समोसों को पलटते हुए मीडियम आँच पर सुनहरे होने तक तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes