तवा नान (tawa naan recipe in Hindi)

Priyanshi345
Priyanshi345 @Priyanshi345
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 1 (1/4 चम्मच)बेकिंग सोडा
  5. 2 चम्मचबटर
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैंदे और सूजी को एक बर्तन में छानकर उसमें चीनी और नमक मिलाए बेकिंग सोडा और दही डालें सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाए और पानी की मदद से आटा गूंथ लें

  2. 2

    इसे गीले कपड़े से ढक कर आधे घंटे के लिए रख दे

  3. 3

    तवा गर्म करें और आटे की छोटी-छोटी लोई बना ले इसे रोटी की तरह बेले और ऊपर थोड़ा पानी लगाएं जिससे यह तवे पर चिपक जाए

  4. 4

    नान को पानी वाली तरफ से गरम तवे पर डाल दे और हल्के हाथ से दबाए अब तवे को पलट कर दूसरी तरफ से नान को आचं पर सेके नाम तैयार है मक्खन लगा कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanshi345
Priyanshi345 @Priyanshi345
पर

Similar Recipes