चिकन बिरयानी (chicken biryani recipe in Hindi)

Tanya Gupta
Tanya Gupta @tanya800

#FF

चिकन बिरयानी (chicken biryani recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2किलो चिकेन,
  2. 1/2 कपदही,
  3. 25ग्राम, हरा धनिया
  4. 25ग्राम, पुदीना
  5. 1/2 चम्मचजीरा,
  6. 1/2किलो , बासमती चावल
  7. 2-3हरी मिर्च -
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 50ग्राम,अदरक लहसुन पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 3 चम्मचतेल,
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1नींबू,
  14. 6-7लौंग,
  15. 3इलायची,
  16. 3 चम्मचघी
  17. 2प्याज़ बड़े आकार का,
  18. 3 चम्मचदूध,
  19. 7-8केसर धागे।

कुकिंग निर्देश

1घंटा 30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन और चावल को अच्छी तरह पानी से साफ करले। प्याज़ को काटकर भून ले। अब इसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाकर डाल दे। अब धुले हुए चिकन मे नमक, मिर्च, गरम मसाला, दही, अदरक लहसुन और प्याज़ का पेस्ट डाल दे। सबको अच्छी तरह चिकन के साथ मिला दे।

  2. 2

    इसमें नींबूका रस, हरी मिर्च, घी, धनिया, पुदीना, तेल सब डालकर अच्छी तरह मिलाने के बाद १५-२० मिनट के लिए रख दे। साफ किये हुए चावल को ३/४ कप पानी डालकर गैस पर रख दे। इन चावल मे लौंग, इलायची, धनिया पुदीना के पत्ते और नींबूका रस डालकर धीमी आंच पर पकाए। जब चावल अच्छी तरह पक जाए तो उनमे से पानी हटा दे।

  3. 3

    एक बर्तन ले और उसमे भीगे हुए चिकन को डालकर कुछ देर देर पकाने के लिए आंच पर रख दे। चिकन पकने के बाद इसमें चावल डाल दे। उसी के ऊपर भूना हुआ प्याज़, धनिया पुदीना के पत्ते डाल दे। सभी सामग्री को अच्छे से मिलाने के बाद उसमे दूध में भिगोया हुवा केसर छिडक दे।

  4. 4

    सारे मिश्रण को अच्छे से मिलादे। अब इस पतीले को ढक्कन से ढक दे और ऊपर से कोई भारी बर्तन रख दें ताकि भाप बाहर ना निकले। आंच को धीमा करके १५-२० मिनट के लिए पतीले को गैस पर छोड दे। आपकी चिकन बिरयानी अब तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanya Gupta
Tanya Gupta @tanya800
पर

कमैंट्स

Similar Recipes