आंवले का अचार(amle Ka Achar in recipe Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#2022
#w5
# आंवला

आंवले का अचार(amle Ka Achar in recipe Hindi)

#2022
#w5
# आंवला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 लोग
  1. 1 किलोआंवले
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 2 चम्मचसौंफ
  4. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1 चम्मचपीली मेथी
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. 2 चम्मचसरसों का तेल
  8. 11/2 चम्मच नमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आंवले को धो कर गर्म पानी में नमक और हल्दी डालकर उबाल लेंगे ।

  2. 2

    जीरा,सौंफ, साबुत धनिया,पीली मेथी,अजवाइन,सूखी लाल मिर्च, काली मिर्च सभी मसालों को मिक्सी में पीसकर आंवले में मिला लेंगे और साथ ही उसमें दो चम्मच सरसों का तेल डालेगे ।डेढ़ चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स. करेगे

  3. 3

    आंवले के अचार को 2 से 3 दिन तक घूप में रखेंगे ।लीजिए आंवले का अचार तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes