छोले मसाला पालक पूरी ( chole masala palak

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AWC
#AP3
छोला पूरी सभी का मनपसंद है बच्चों का फेवरिट है आज मैंने छोले के साथ पालक की मसाला पूरी बनाई है जो मेरे बच्चे को बहुत बहुत पंसद है ।

छोले मसाला पालक पूरी ( chole masala palak

#AWC
#AP3
छोला पूरी सभी का मनपसंद है बच्चों का फेवरिट है आज मैंने छोले के साथ पालक की मसाला पूरी बनाई है जो मेरे बच्चे को बहुत बहुत पंसद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. छोला के लिए
  2. 1 कपछोला भिगोया और उबाल हुआ
  3. 2टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 2तेज पत्ता, 1टुकड़ा दालचीनी
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचछोला मसाला
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. मसाला पालक पूरी के लिए
  14. 2 कपआटा
  15. 1 कपपालक प्यूरी
  16. 1 चम्मचतिल
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  20. 1/2 चम्मचजीरा
  21. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1चुटकी हींग
  24. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  25. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  26. आवश्यकतानुसार तेल के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मसाला पालक पूरी के लिए पारत में आटा निकाल ले उर उसमें सभी मसाले और नमक मिला कर मिक्स कर ले । अब इसमे पालक प्यूरी और कसूरी मेथीमिला ले। अब तेल डालकर मिक्स कर ले ।

  2. 2

    थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए आटा गूँथ लें आटा गूँथ लें और ढका कर रख दें ।

  3. 3

    छोला बनाने के लिए । छोला में नमक हल्दी मिला कर उबाल ले । फिर कढाई में तेल गर्म कर जीरा,तेज,पत्ता दालचीनी, लौग,इलायची मिला कर सौते करे और फिर बारीक कटी हुई प्याज़ और अदरक, लहसुन का पेस्टमिला कर भून ले । अब इसमे लाल मिर्च पाउडर,छोला मसाला, धनिया पाउडर मिला कर भूने । अब इसमे टमाटर प्यूरी मिला ले और जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब तक भून ले ।

  4. 4

    अब इसमे उबालें हुआ छोला मिला ले और चलाते हुए पकाए । छोला तैयार है ।

  5. 5

    मसाला पालक पूरी के लिए आटा की छोटी-छोटी लोई ले पूरी बेल ले ।

  6. 6

    कढाई में तेल गर्म कर एक एक कर के पूरी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल ले । सभी पूरी को इसी तरह बनाएं । मसाला पालक पूरी तैयार है ।

  7. 7

    गरमागरम पालक की पूरी और छोला को परोसें ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes