चना दाल (Chana dal recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

चना दाल (Chana dal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2से 3 लोग
  1. 250 ग्रामचना दाल
  2. 1प्याज बारीक कटी हुई
  3. 2लाल टमाटर बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटी
  5. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 चम्मचगोटा जीरा
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसला पाउडर
  10. आवश्यकतानुसारसरसो तेल बनाने के लिए
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चने दाल को धोकर कुकर में हल्दी नमक डालकर तीन से चार सिटी लगाएं।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें तेजपत्ता जीरा डालकर थोड़ी चटकने दे अब इसमें अदरक लहसुन प्याज़ हरी मिर्च डालकर लाल होने तक चलाएं टमाटर हल्दी नमक जीरा डालकर भुने।

  3. 3

    अब इसमें चने दाल डालकर चलाएं गरम मसाला पाउडर डालकर 2 मिनट पकने दें गैस को बंद कर दे।

  4. 4

    चने दाल की तड़का तैयार है इसे गरमा गरम रोटी चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes