मटर मशरूम मसाला करी (matar mushroom masala curry recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#2022
#week6
#haramatar
मटर मशरूम मसाला करी एक बहुत ही पौष्टिक और प्रोटीन से भरपूर करी है ताजे मटर सर्दियों में आते है

मटर मशरूम मसाला करी (matar mushroom masala curry recipe in Hindi)

#2022
#week6
#haramatar
मटर मशरूम मसाला करी एक बहुत ही पौष्टिक और प्रोटीन से भरपूर करी है ताजे मटर सर्दियों में आते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. मटर पकाने के लिए
  2. 1 कपहरा मटर
  3. 1 कपपानी
  4. 1/4छोटे चम्मच नमक
  5. प्याज टमाटर पेस्ट के लिए सामग्री
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  8. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 2टमाटर बारीक़ कटी हुई
  10. मशरूम को सौटे करने के लिए*
  11. 2छोटे चम्मच तेल
  12. 200 ग्राममशरूम
  13. 1/2छोटे चम्मच का पाउडर
  14. 1/2छोटे चम्मच नमक
  15. करी के लिए*
  16. 2छोटे चम्मच तेल
  17. 1तेज पत्ता
  18. 1 इंचदालचीनी
  19. 1 छोटा चम्मचजीरा
  20. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  23. 1/4 कपकाजू पेस्ट
  24. 1/2छोटे चम्मच नमक
  25. 1छोटे चम्मच कसूरी मेथी
  26. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  27. 1+1/2 कप पानी
  28. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस चालु कर हरे मटर को एक बॉउल में एक कप पानी और नमक डाल कर पका लें (मैंने माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए पका लिया)

  2. 2
  3. 3

    गैस चालू कर एक कढाई में तेल गरम करे और प्याज़ अदरक लहसुन डाले और भून लें अब टमाटर डाले और नरम होने तक पका लें ठंडा होने पर ब्लेंड कर ले, काजू को भी गरम पानी मे भिगो कर 10 मिनट बाद पेस्ट बना ले

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    अब उसी कड़ाई में तेल गरम करें मशरूम काली मिर्च पाउडर और नमक डाल कर, मशरूम का रंग बदलने तक पका लें एक प्लेट में निकाल लें

  7. 7
  8. 8

    अब उसी कढाई में तेल गरम करे और तेज पत्ता दालचीनी और जीरा डालें भून लें आँच कम कर दे अब हल्दी पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डाले और तैयार प्याज़ टमाटर का पेस्ट डाले पकाये अब काजू पेस्ट भी डाल दें और पेस्ट गाढ़ा होने तक पका लें लगभग15 मिनट तक या जब तक मसाला तेल ना छोड़ने लगे

  9. 9
  10. 10

    मसाला पूरी तरह भुनने के बाद पानी डाल दे आवश्यकता अनुसार और एक उबाल आने पर मटर और मशरूम डाल दें और अच्छी तरह मिला लें नमक डाल दे और 5 मिनट के लिए ढक धिमी आँच पर पका लें

  11. 11
  12. 12

    अब कसूरी मेथी गरम मसाला और धनिया पत्ती डाल कर अच्छी तरह मिला लें गैस बंद कर दे

  13. 13

    तैयार है स्वादिष्ट गरमा गरम मटर मशरूम मसाला की सब्जी इसे रोटी नान कुलचा चावल के साथ सर्व करें

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes