इंस्टेंट हरा मटर मसाला (Instant hara matar masala recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#2022
#W6 #Matar
ठंड आते ही हरे मटर की सब्जी बाजार में आ जाती हैं. मटर खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है.और मटर की सब्जी भी बहुत अच्छी लगती है.पर कभी-कभी सब्जी खाते खाते जब हम बोर हो जाते है.तब हमें कुछ हल्का और जल्दी कुछ बनाकर खाने का मन करता है.उस समय यह मटर मसाला हम बना कर खा सकते हैं.खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है.और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती है.और सब्जी से अलग हटकर खाने को भी घर वालों को मिलता है.उन्हें बहुत पसंद आती है. जब सब्जी खाने का मन ना करे तो हम यह मटर मसाला बना कर खा सकते हैं .आइए देखते हैं इसे बनाने का तरीका.

इंस्टेंट हरा मटर मसाला (Instant hara matar masala recipe in hindi)

#2022
#W6 #Matar
ठंड आते ही हरे मटर की सब्जी बाजार में आ जाती हैं. मटर खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है.और मटर की सब्जी भी बहुत अच्छी लगती है.पर कभी-कभी सब्जी खाते खाते जब हम बोर हो जाते है.तब हमें कुछ हल्का और जल्दी कुछ बनाकर खाने का मन करता है.उस समय यह मटर मसाला हम बना कर खा सकते हैं.खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है.और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती है.और सब्जी से अलग हटकर खाने को भी घर वालों को मिलता है.उन्हें बहुत पसंद आती है. जब सब्जी खाने का मन ना करे तो हम यह मटर मसाला बना कर खा सकते हैं .आइए देखते हैं इसे बनाने का तरीका.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राममटर
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 2-3लहसुन कटी हुई
  7. 2कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1 चमचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मटर के दाने को निकाल लेंगे और साफ पानी से धो लेंगे.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करेंगे और उसमें कटी हुई हरी मिर्च और लहसुन कटी हुई डालकर चटका लेंगे. और फिर मटर डाल कर भून लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें सारे मसाले डालकर मटर के साथ अच्छी तरह मिला लेंगे.और एक 2 मिनट और भून लेंगे.जो मसाले ऊपर बताए गए हैं.लास्ट में नींबू का रस मिला देंगे और गैस बंद कर देंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि इंटेंट मटर मसाला. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. और घर में सभी को बहुत पसंद भी आती है.

  5. 5
  6. 6

    ईसे चावल या रोटी के साथ गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes