पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Nilam Gajjar
Nilam Gajjar @Nilam111

पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 300 ग्राम पनीर ( पनीर को 1 इंच के
  3. 3-4 पेस्ट - टमाटर,
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 इंच और अदरक - लम्बा टुकड़ा
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. आवश्यक्तानुसार हींग
  8. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर -
  9. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर - से कम
  10. 1 छोटी चम्मच नमक
  11. 1/2 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) क्रीम - गार्निश करने

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक की डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये, पत्तों को अच्छी तरह 2 बार धोकर छलनी में सूखा लीजिए. एक बर्तन में पालक, 1 टेबल स्पून पानी डाल दीजिये. इसे ढककर धीमी गैस पर 5 मिनिट उबाल लीजिए. इसके बाद, ठंडा होने दीजिए

  2. 2

    पालक के ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लीजिए. आप पनीर को तल कर या बिना तले दोनों तरीके से तरी में डाल सकती हैं (पनीर को तलने के लिये नान स्टिक तवा गरम कीजिये, थोड़ा सा तेल डालिये और पनीर के टुकड़े तवे पर डाल कर दोनों ओर हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये)

  3. 3

    मसाला भुन जाने पर इसमें पिसा हुआ पालक और 2 से 3 चमचे पानी डालकर मिला दीजिए. साथ ही नमक, गरम मसाला डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. सब्जी में उबाल आने के बाद पनीर के टुकड़े डाल दीजिये, 2 मिनिट ढककर धीमी आग पर पकाइये

  4. 4

    पालक पनीर की सब्जी तैयार है. पालक पनीर की सब्जी में हरा धनिया डालकर मिलाइए. पालक पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. इसके ऊपर 1 चम्मच क्रीम या मलाई डाल कर सब्जी की गार्निशिंग कर दीजिए. गरमागरम सब्जी चपाती, नान, पराठे या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilam Gajjar
Nilam Gajjar @Nilam111
पर

कमैंट्स

Similar Recipes