सेम आलू की सूखी सब्जी(same aloo ki sabzi recipe in hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#rg1
आज मैं शेयर कर रहीं हूँ सेम आलू की सूखी सब्जी जो बहुत ही कम मसाले के प्रयोग से बनी है।पर टेस्टी बनी है।ट्राय करें आप सब भी।

सेम आलू की सूखी सब्जी(same aloo ki sabzi recipe in hindi)

#rg1
आज मैं शेयर कर रहीं हूँ सेम आलू की सूखी सब्जी जो बहुत ही कम मसाले के प्रयोग से बनी है।पर टेस्टी बनी है।ट्राय करें आप सब भी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4लोग
  1. 300 ग्रामसेम साफ कर के कटी हुई।
  2. 2आलू कटे हुए,
  3. 10-12कली लहसुन कटी हुई।
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई,
  5. 2 टी स्पून, हल्दी पाउडर
  6. 1टी स्पूनसाबुतजीरा
  7. 1चम्मचधनियां पाउडर
  8. टेस्ट अनुसार,,नमक
  9. 1चम्मचगर्म मसाला
  10. 2 चम्मच,तेल
  11. नमक टेस्ट अनुसार,

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही ले उसे गर्म करें।फिर तेल डालें ।

  2. 2

    तेल गर्म होने परजीरा डाले लहसुन और मिर्च डालें।लहसुन लाल हो जाय तो आलू डाल कर फ्राई करें।

  3. 3

    आलू हल्के लाल हो जाय तो सेम डालें साथ ही नमक और हल्दी डाले चला कर ढ़क दे।3-4 मिनट के बाद फिर से चलाएं ।

  4. 4

    आलू और सेम पक जाय तो धनिया पाउडर और गर्म मसाला डालें फिर से ढक कर 5-7 मिनट कम आँच पर पकायें।फिर गैस बंद कर दे।

  5. 5

    रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Top Search in

Similar Recipes