मखाना मटर पनीर (makhana matar paneer recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#ws1
#bp2022
मटर पनीर सदाबहार सब्ज़ी है और अधिकांश लोगों कि पसंदीदा भी। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं. इसमें बनाने में समय भी अधिक नहीं लगता है.

मखाना मटर पनीर (makhana matar paneer recipe in Hindi)

#ws1
#bp2022
मटर पनीर सदाबहार सब्ज़ी है और अधिकांश लोगों कि पसंदीदा भी। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं. इसमें बनाने में समय भी अधिक नहीं लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपपनीर क्यूब में कटा
  2. 3/4 कपहरी मटर
  3. 1 कपमखाना
  4. 1बड़ा प्याज़ कटा
  5. 7-8लहसुन की कली
  6. 1 इंचअदरक
  7. 2हरी मिर्च
  8. 4टमाटर
  9. 2 चम्मचताज़ा क्रीम
  10. 1 छोटी चम्मच घी
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 2तेज पत्ता
  13. 3-4लौंग
  14. 6-7काली मिर्च
  15. 1बढ़ियाइलायची
  16. 1/2 इंचदालचीनी
  17. 1 चम्मच जीरा
  18. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  19. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  23. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  24. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  25. स्वाद के अनुसारनमक
  26. 2-3 चम्मच कटा हरा धनिया
  27. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री एक साथ ले लें.

  2. 2

    पैन में 1 कप पानी गर्म करें, इसमें प्याज़, लहसुन, अदरक और 1/4 कप मखाने डालें और 4-5 मिनट के लिए उबाले. अब पानी से निकाल कर ठंडा कर लें।

  3. 3

    अब मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें. शेष मखानों को 1 टेबल स्पून घी में रोस्ट कर लें।

  4. 4

    अब उसी पैन में टमाटर और हरी मिर्च डालें और नर्म होने तक उबाल लें और निकाल लें..

  5. 5

    छिलका हटाकर मिक्सर में पीसकर प्यूरी बना लें।

  6. 6

    सभी मसाले एकत्रित कर लें. मटर को 4-5 मिनट के लिए पानी में उबाल लें और पानी से निकाल लें।

  7. 7

    पैन में तेल गर्म करें, हींग, जीरा, तेज पत्ता, काली मिर्च, बड़ीइलायची, लौंग और दाल चीनी डालें और चटक जाने दें.

  8. 8

    अब प्याज़ मखाने का पेस्ट डालें और तेल छोड़ने तक भूनें. सभी मसाले डालें और कुछ देर सौते करें.

  9. 9

    अब टमाटर की प्यूरी डालें और उबाल आने तक पकाएं।

  10. 10

    उबली मटर डालें और आवश्यकतानुसार पानी डालें और ग्रेवी को पकने दें।

  11. 11

    ग्रेवी के इच्छानुसार गाढ़ी होने पर मखाने डालें.

  12. 12

    पनीर डालें और थोड़ी देर पकाएं.

  13. 13

    अब क्रीम और हरा धनिया मिलाएं. गैस ऑफ कर दें।

  14. 14

    स्वादिष्ट, क्रीमी मखाना मटर पनीर तैयार है, चपाती या तंदूरी रोटी के साथ सर्व करें.

  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes