यलो मीठे राइस (yellow meethe rice recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#bp2022
आज हम बसंत पंचमी के लिए यलो केसरवाले राइस बनाएंगे जो कि माँ सरस्वती जी के फेवरेट होते और बसंत ऋतु का प्रतीक होता है पीला कलर

यलो मीठे राइस (yellow meethe rice recipe in Hindi)

#bp2022
आज हम बसंत पंचमी के लिए यलो केसरवाले राइस बनाएंगे जो कि माँ सरस्वती जी के फेवरेट होते और बसंत ऋतु का प्रतीक होता है पीला कलर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4-5 व्यक्ति
  1. 1गिलास चावल
  2. 1/2 कटोरीड्राई फ्रूट काजू बादाम किशमिश नारियल
  3. 2छोटी इलायची कुटी हुई
  4. 1/4 चम्मचकेसर
  5. 1/4खाने वाला पीला रंग
  6. 2 चम्मचघी
  7. 2 गिलासपानी
  8. 2-2काली मिर्च और लौंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल को अच्छे से धो लेंगे

  2. 2

    अब एक पैन लेगे और उसमें घी डालेंगे घी गर्म होने पर हम उसमें दो लौंग दो काली मिर्च और ड्राई फ्रूट्स डालकर 1 से 2 मिनट तक धीमी आंच पर भूनेंगे

  3. 3

    अब इसमें हम भीगे हुए चावल डाल देंगे और इसे भी 1 मिनट भूनेंगे और फिर इसमें दो गिलास पानी डाल देंगे क्योंकि हमने एक गिलास चावल लिया है तो उसमें दो गिलास पानी डालेगा

  4. 4

    जब पानी में उबाल आ जाए तब हम उसमें पीला कलर डालेंगे और केसर डालेंगे

  5. 5

    अब हम इसमें इलायची पाउडर डालेंगे और किशमिश डालेंगे और अच्छे से मिक्स करके इस को ढक कर चावल के आधा पकने तक पकएगे

  6. 6

    चावल के आधा पकने पर हम इसमें चीनी डालेंगे और ढककर अच्छे से पकने देंगे

  7. 7

    अब हमारे चावल अच्छे से पक चुके हैं तो अब हम इसको अच्छे से हल्के हाथ से मिक्स करेंगे और इसकी फ्लेटनिंग करेंगे और ड्राई फ्रूट से गार्निश करेंगे

  8. 8

    तो लीजिए हमारे केसरवाले पीले चावल बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के भोग के लिए तैयार है 🙏🍲❤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes