मेथी के लच्छा पराठा (Methi Laccha Parathas Recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#ws2
#post1
#13_2_2022
उत्तर भारत में परांठे नाश्ते में, परांठे शाम के खाने में खूब खाये जाते हैं. तो आज मैं आपको, मेथी के कुरकुरा लच्छा परांठे (layered paratha). बनाना बता रही हूं ।इसे आप सब्जी के साथ सर्व करें ।

मेथी के लच्छा पराठा (Methi Laccha Parathas Recipe in Hindi)

#ws2
#post1
#13_2_2022
उत्तर भारत में परांठे नाश्ते में, परांठे शाम के खाने में खूब खाये जाते हैं. तो आज मैं आपको, मेथी के कुरकुरा लच्छा परांठे (layered paratha). बनाना बता रही हूं ।इसे आप सब्जी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
8 व्यक्ति
  1. 1/2किलो. मेथी
  2. 1/2किलो आटा
  3. 3 हरी मिर्च
  4. 1पैकेट गरम मसाला
  5. 10--12 लहसुन
  6. 1/2गड्डी.. धनियां पत्ती
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मेथी के पत्तों को तोड़ कर साफ पानी से दो-- तीन बार धो लें l हरी मिर्च और लहसुन को मिक्सी में डाल कर पेस्ट बना लें और रख दें ।

  2. 2

    एक कढाई में दो चम्मच तेल डालकर गरम करे
    फिर उसमें मेथी के पत्तों को डाल कर चम्मच से चलाएं ।
    पांच मिनट बाद मेथी जब सॉफ्ट हो कर पक जाए तो उसे किसी प्लेट पर निकाल लें ।

  3. 3

    एक बाउल में आटा निकाल लें फिर उसमें एक चम्मच नमक मिला दे । फिर उसमें पका हुआ मेथी और धनियां पत्ती हरी मिर्च और लहसुन के पेस्ट, गरम मसाला को डाल कर थोड़ा -- थोड़ा पानी डाल कर अच्छे से आटे को गूंथ लें ।

  4. 4

    और सॉफ्ट डोह बना लें और फिर उसमें ऊपर से थोड़ा सा तेल लगाकर ढक्कन लगाकर रख दें ।

  5. 5

    अब डोह के बडे़-- बड़े बॉल बना लें और चकले पर रख कर रोटी बेल लें फिर उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगाकर रोटी को मोड़ते हुए रोल बना ले

  6. 6

    फिर उस रोल को गोल-- गोल कर मोड़ लें और फिर उसे बेल लें और लच्छा पराठा बना लें ।

  7. 7

    एक पेन मै पराठा को डाल कर थोड़ा सा तेल डालकर दोनो तरफ से पराठा को कुरकुरा शेक लें । इसी तरह से सारे परांठों को तैयार कर लें ।

  8. 8

    हमारा स्वादिष्ट मेथी लच्छा पराठा तैयार हो गया है इसे आप सब्जी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMethi Laccha Paratha (Layered Fenugreek Parathas)