पालक आलू (palak aloo recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपालक
  2. 4-5मीडियम आलू
  3. 1प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 5-6लहशुन कली
  6. आवश्यकता अनुसार अदरक का टुकडा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 2 चम्मचपीसा हुआ धनिया
  10. 2 चम्मच घी
  11. 1 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को धो कर काट कर उबल ले औरआलू भी को उबालकर छिल ले।

  2. 2

    पालक को ठंडा होने पर पीस लें। आलू को हाथ से मोटा मोटा तोड़ ले। प्याज, लहसुन,टमाटर,अदरक को बारीक पीस ले।

  3. 3

    कड़ाई में घी डालकर पीसा हुआ मसाला डालकर भून लें। फिर धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाएं।

  4. 4

    आंच को कम कर दे।2 मिनट बाद दही डाल कर लगातार चलाते जाए, दही फटनी नहीं चाहिए।

  5. 5

    नमक मिला कर आलू कोअच्छी तरह से मिला कर 5 मिनट तक ढक दें। फिर पीसा हुआ पालक मिला कर 10 मिनट तक कम आंच पर ही पकाएं।

  6. 6

    पालक आलू तैयार है। पालक आलू मेंऊपर से घी या मक्खन डालें।गेहूं की रोटी, मक्का की रोटी, नान किसी के साथ भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes