मावा गुलाब जामुन (mawa gulab jamun recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ws4
अगर यह कहा जाएं कि गुलाब जामुन भारत की सबसे फेमस मिठाई हैं तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगा. यह इतनी स्वादिष्ट और रसीली होती हैं कि हर कोई इसका दीवाना होता हैं.इसे देखते ही मुँह में पानी आ जाता हैं.इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि यह आपको देश क़े हर प्रान्त के कोने में देखने को मिल जाएंगी.
वैसे तो गुलाब जामुन सूजी, मिल्कपावडर, ब्रेड, आटा और आलू से भी बनता हैं पर आज मैंने इसके पारंपरिक रूप में मावा से बनाया हैं.

मावा गुलाब जामुन (mawa gulab jamun recipe in Hindi)

#ws4
अगर यह कहा जाएं कि गुलाब जामुन भारत की सबसे फेमस मिठाई हैं तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगा. यह इतनी स्वादिष्ट और रसीली होती हैं कि हर कोई इसका दीवाना होता हैं.इसे देखते ही मुँह में पानी आ जाता हैं.इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि यह आपको देश क़े हर प्रान्त के कोने में देखने को मिल जाएंगी.
वैसे तो गुलाब जामुन सूजी, मिल्कपावडर, ब्रेड, आटा और आलू से भी बनता हैं पर आज मैंने इसके पारंपरिक रूप में मावा से बनाया हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चाशनी क़े लिए
  2. 2 कपचीनी या स्वादानुसार
  3. 2 चम्मचदूध
  4. 4-5पिसी हुई छोटी इलाइची
  5. 8-10केसर क़े धागे
  6. आवश्यकता अनुसार पानी
  7. आवश्यक्तानुसार गुलाब जामुन
  8. गुलाब जामुन के लिए सामग्री
  9. 250 ग्राममावा
  10. 2 बड़ा चम्मचमैदा
  11. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  12. आवश्यकतानुसार घी
  13. अन्य सामग्री ••••••
  14. बारीक कटे बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाशनी बनाने के लिए•••••
    चाशनी के लिए एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर गैस पर धीमी आंच में रख दीजिये. चीनी के घुलने तक इसे एक बड़े चम्मच की सहायता से चलाते रहिये.

  2. 2

    जब चीनी घुल जाएं तो आंच तेज करके चाशनी को उबाल लीजिये..अब चाशनी में दूध मिलाकर, उसे तेज आंच पर ही उबलने दीजिये. चाशनी में केसर क़े धागे डाल दीजिये.चाशनी को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाते रहे. एक चम्मच की सहायता से चाशनी लेकर उसे उंगली से चिपका कर देखें. यदि एक तार बनने लगे तो गैस बंद कर दीजिये नहीं तो थोड़ी ढेर और पकाएं और फिर चेक कर लीजिए.

  3. 3

    इसके बाद चाशनी को एक छलनी से छान कर, फिर से गैस पर रख कर चाशनी में पिसी हुई इलायची मिलाकर एक मिनट तक पका लीजिये.अब गैस को ऑफ कर दीजिये.जरुरत क़े हिसाब से गुलाब जल मिला लेंगे.

  4. 4

    गुलाब जामुन क़े लिए ••••••
    सबसे पहले एक थाली में मावा लेंगे.मावे को हाथ से अच्छी तरह मैश कर लेंगे.मावे में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए.अब मावे में बेकिंग सोडा और मैदा मिलाकर गूंद लेंगे.
    जब मावा-मैदा का मिश्रण अच्छी तरह गुंद कर तैयार हो जाए, तो इसको हम एक बराबर के छोटे -छोटे बॉल में बांट लेंगे और बॉल्स बना लेंगे.

  5. 5

    अब गैस पर एक कड़ाही में घी गर्म करें. इसमें हम छोटी सी आटे की गोली डाल कर फ्लेम चेक कर लेंगे फिर आंच धीमी करके घी में गुलाब जामुन बॉल्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करेंगे. जब घी ठंडा होने लगे तो कड़ाही में बॉल्स डालने से पहले आंच तेज करके घी गरम कर लेंगे और फिर गैस धीमी करके गुलाब जामुन फ़्रॉय कर इन्हें एक प्लेट में निकाल कर रख लेंगे.

  6. 6

    अब तैयार गुलाब जामुन को चाशनी में डाल दीजिये.1/2 से 1घंटे में गुलाब जामुन चाशनी को अच्छी तरह सोख लेगा और खाने लायक हो जायेगा.

  7. 7

    हमारा स्वादिष्ट मावा गुलाब जामुन रेडी हैं. इसे बादाम से गारनिश कीजिये.

  8. 8

    नोट •••••
    मावा गुलाब जामुन को कई दिनों तक स्टोर कर खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes