पंजाबी छोले भटूरे (punjabi chole bhature recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1½ घंटा
5 लोग
  1. 250 ग्रामभटूरे के लिए:तेल - तलने के लिये
  2. 3/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  3. 1 छोटी चम्मचचीनी -
  4. 3/4 छोटी चम्मचनमक -
  5. 100 ग्राम (1/2 कप)दही -
  6. 50 - 60 ग्राम(1/2 कप)सूजी (रवा) -
  7. 400 ग्राम (4 कप)मैदा -
  8. छोले के लिए:
  9. 250 ग्राम (1 1/4 कप)सफेद चना (काबुली चना) -
  10. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  11. 2 चम्मच टी बैग - टी बैगन हो तो
  12. 1 1/2 छोटी चम्मच चाय सफेद और साफ कपड़े में बाँध कर प्रयोग करें
  13. 4 - 5टमाटर - मीडियम साइज
  14. 2हरी मिर्च -
  15. स्वादानुसारनमक -
  16. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  17. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 11/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मचअनार दाना पाउडर - से थोड़ा अधिक
  20. 1-2 छोटी चम्मचहींग -
  21. 1/2बाउल जीरा -
  22. 2 छोटी चम्मचरिफाइन्ड तेल -
  23. 1 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा य़ा एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  24. 1/2 छोटी कटोरीहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

1½ घंटा
  1. 1

    भटूरे के लिए: मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, मैदा के बीच में जगह बनाइये, 2 टेबिल स्पून तेल, नमक, बेकिंग सोडा, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये.गुथे हुये आटे को 2 घंटे के लिये बन्द अलमारी या किसी गरम जगह पर, ढक कर रख दीजिये.कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.

  2. 2

    गूथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा एक नींबूके बराबर आटा निकालिये. लोई बनाइये और पूरी की तरह बेलिये, लेकिन यह, पूरी से थोड़ा सा मोटा बेला जाता है. (यदि आप इसे हाथ से थपथपा कर बेल सकते हैं तो हाथ से थपथपा कर बना लें). पूरी को गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये. एक प्लेट में पेपर नेपकिन बिछाइये, तले भटुरे निकाल कर प्लेट में रखिये. सारे भटूरे इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.भटूरे तैयार हैं.

  3. 3

    छोले के लिए: चनों को रात भर पानी में भिगने रख दीजिये. पानी से निकाल कर चनों को धोकर, कुकर में डालिये, एक छोटा गिलास पानी, नमक और बेकिंग सोडा मिला दीजिये, और टी बैग भी डाल दीजिये. कुकर बन्द करें और गैस पर उबालने के लिये रख दीजिये. कुकर में सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये, और 2-3 मिनिट तक पकने दीजियें, गैस बन्द कर दीजिये और प्रेसर खतम होने तक चनों को कुकर में ही पकने दीजिये. तब तक हम मसाला तैयार कर लेते हैं.टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. हींग, जीरा और अनारदाना डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद धनिया पाउडर डाल दीजिये. चमचे से चलायें, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का मिश्रण और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे. भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये. एक उबाली आ जाने दीजिये।

  5. 5

    कुकर खोलिये और टी बैग चने से निकाल कर फैंक दीजिये. चनों को इस मसाले की तरी में मिला कर अच्छी तरह चमचे से चला लीजिये. यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हो, तो आप उनमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला लीजियें, उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये. गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिला दीजिये. आपके छोले तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes