पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi chole bhature recipe in Hindi)

Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-6 लोगों के लिए
  1. -200ग्राम (1 कप)काबुली चने
  2. 1 चुटकी बेकिंग सोडा-
  3. 1टी बैग(tea bag)- या चाय की पत्ती-1 tsp(ऑप्शनल )
  4. 1 चुटकी भरनमक
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2-3लौंग-
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2हरी इलायची-
  9. सामग्री पीसने के लिए
  10. -2प्याज
  11. 5-6लहसुन- कलियाँ
  12. 1 इंचअदरक-
  13. 2-3हरी मिर्ची-
  14. सामग्री ग्रेवी के लिए
  15. स्वादानुसारनमक-
  16. 1/ 4 चम्मचकाला नमक-
  17. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  18. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर-
  20. 1 चम्मचभुना जीरे का पाउडर
  21. 2 चम्मचअनारदाने का पाउडर
  22. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  23. 1 चम्मचचना मसाला-
  24. 3/4 कप टमाटर की पीयूरी
  25. 2 tbsp तेल/घी
  26. सजाने के लिए-
  27. आवश्यकतानुसारप्याज,तली हरी मिर्ची,नींबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    विधि
    छोलों को 6-7 घंटे के लिए भिगो दे|छोलों को धो ले| अब कुकर में 2 कप पानी डालकर छोलों को डाल दे|एक सूती कपड़े में सभी साबुत मसाले और चाय पत्ती को डालकर अच्छे से बांध ले और उसकी पोटली बनाकर छोले में डाल दे|अब छोलों में नमक,बेकिंग सोडा डालकर कुकर को बंद कर दे और 3-4 सिटी आने दे|कुकर को ठंडा होने दीजिए|

  2. 2

    पीसने की सभी सामग्री मिलाकर महीन पीस ले|ग्रेवी के लिए तेल/घी गरम करे |उसमे पीसा मसाला डालकर भून ले|अब इसमे टमाटर की पीयूरी और सारे मसाले डाल दे और तेल छूटने तक पकाये मसाले में उबले हुए छोलों को पानी के साथ डाल दे|जरूरत के अनुसार और थोड़ा पानी डाल सकते है|छोलों को 4-5 मिनट तक पकाये|गरम छोले serving बाउल में डालकर उपर से हरा धनिया से सजाए|

  3. 3

    भटूरा बनाने की विधि
    सामग्री
    मैदा-500ग्राम
    सूजी-100ग्राम
    बेकिंग सोडा-1 tsp
    चीनी-1\2 tsp
    नमक-स्वादानुसार
    खट्टा दही-1/2 cup
    गरम दूध-1\4 cup
    भटूरा तलने के लिए तेल

  4. 4

    विधि
    मैदा में सारी सामग्री मिलाकर गुनगुने पानी से नरम आटा गूँध कर 1-2 घंटे के लिए ढककर गरम जगह पर रख दे|आटे की पूरी से थोड़ी बड़ी लोई तोड़ ले|कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दे |अब एक लोई में थोड़ा सा तेल लगाकर लंबाई में थोड़ा मोटा बेल ले इससे भटूरा अच्छे से फूल जाएगा|बेली हुई पूरी को गरम तेल में डालकर करछी से दबाकर फुलाये|दोनों तरफ पलटकर हल्का ब्राउन होने तक तलकर निकाले|इसी तरह सारे भटूरे बना ले|तैयार भटूरे को गरमा-गरम छोलों के साथ पेश करे|

  5. 5

    सुझाव
    छोलों का रंग काला करने के लिए इसमे चाय की पत्ती डाली जाती है|छोलों को लोहे की कड़ाही में बनाने से भी रंग काला हो जाता है|भटूरे के लिए अगर दही खट्टा नहीं हो तो आप 2 पीस ब्रेड को गरम पानी में भिगोकर भटूरे के आटे में मिलाकर आटा गूँध सकते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Sukhani
Suman Sukhani @cook_26620341
पर

Similar Recipes