मावे की गुजिया (

Levi lyer
Levi lyer @cook_35359331
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
30 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचमोयन
  3. 250 ग्राममावा
  4. 1/2 कपकाजू कटे हुए
  5. 1/2 कपबादाम कटे हुए
  6. आवश्यकतानुसार किशमिश
  7. स्वादानुसार चीनी
  8. 1सूखा खोपरा
  9. आवश्कतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मावा गुजिया बनाने के लिए एक बाउल में मैदा डाले ऑयल डाले 1/2 स्पून नमक मिला कर मुट्ठी बांधे मैदा में मोयन ठीक है या नही थोड़ा पानी मिला कर।मैदा गूंध ले ऑयल लगा दे 15,20 मिनट ढक कर रख दे काजू दरदरा कूट ले या काट।ले

  2. 2

    खोपरा कद्दूकस कर ले बादाम भी दरदरा पीस ले किशमिश मिला दे पैन को गैस पर रखे मावा हल्की आंच पर भून ले

  3. 3

    मावा भून जाए तो खोपरा, कटी सारी मेवा मिला दे

  4. 4

    खोया एक थाली में निकाल ले ठंडा होने पर पीसी चीनी मिला दे मावा को एक प्लेट में निकाल ले मैदा की लोई बना बेल ले गुजिया के सांचे पर रख कर मावा की स्टफिंग भर दे पानी लगा सांचे को बंद कर गुजिया की शेप दे

  5. 5

    एक कड़ाही में ऑयल तेज गरम करे मीडियम आंच पर गुजिया की गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे टिशू पेपर पर निकाल दे

  6. 6

    हमारी गुजिया तैयार है इसे आप एक प्लेट में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Levi lyer
Levi lyer @cook_35359331
पर

Similar Recipes