कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

Nirmala Rajput
Nirmala Rajput @cook_28398047
Ahmedbad

#fm2
कांजी वडा बहुत टेस्टी लगता हैं और ये पारम्परिक तोर पर कुछ राज्यों मे बनाई जाती हैं होली मे और ये गर्मी मे बहुत ही हेल्दी रहता हैं

कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

#fm2
कांजी वडा बहुत टेस्टी लगता हैं और ये पारम्परिक तोर पर कुछ राज्यों मे बनाई जाती हैं होली मे और ये गर्मी मे बहुत ही हेल्दी रहता हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. वड़ा बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीमूंग दाल
  3. 4हरी मिर्ची
  4. 1 चम्मच हल्दी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. कांजी बनाने के लिए
  7. 4 चम्मच सरसो
  8. 1 चम्मचहींग
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मच मिर्ची पाउडर
  11. 1 चम्मचसरसो ऑयल
  12. 1 चम्मचकाला नमक
  13. स्वादानुसारसादा नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    वडा बनाने के लिए पहले दाल को भिगो कर रख देना हैं 4-5 घंटे के लिए फिर इसे ग्राइंड कर लेना हैं बिना पानी डाले

  2. 2

    अब इसे फेट लेना हैं अच्छे से इसमें नमक हरी मिर्ची और धनिया कट कर के डाल देना हैं

  3. 3

    अब एक कड़ाई गैस पर रखेंगे फिर ऑयल डाल देना हैं गरम हो जाए तो गोल गोल बरी जैसा बना कर छान लेना हैं

  4. 4

    वडा छान लेना हैं ऑयल मे से निकाल अब इसे पानी डाल देना हैं और पानी 10 मिनट बाद हाथ से दबा कर पानी निकाल देना हैं

  5. 5

    अब कांजी बनाना हैं सरसो हींग और अजवाॉइन इनको एक पैन मे डाल कर शेक लेना हैं 2 मिनट फिर ग्राइंडिंग ज़ार मे डाल कर और पानी डाल के ग्राइंड कर लेना हैं एक पेस्ट जैसा बना लेना हैं

    फिर 1 लीटर पानी गरम कर लेना हैं फिर पानी को थोड़ा ठंडा कर लेना हैं फिर इसमें हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर काला नमक और सादा नमक डाल कर मिला देना हैं और सरसो के पेस्ट को भी डाल कर मिला देना हैं अब धूप मे 3-4 दिन तक रखना हैं

  6. 6

    अब सर्व करने के लिए एक बर्तन लेना हैं उसमे कांजी को डाल देना हैं और फिर वडा को डाल देना हैं फिर सर्व करें बहुत ही टेस्टी लगता हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nirmala Rajput
Nirmala Rajput @cook_28398047
पर
Ahmedbad
I m tution teacher, I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes