स्मोकी कांजी वड़ा

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#EC
#Week 4
होली स्पेशल

होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं होली पर बनने वाली कांजी वड़ा की रेसिपी शेयर कर रही हूं, जिसे 2-3 दिन फेरमेंटेड करके बनाया जाता हैं।

स्मोकी कांजी वड़ा

#EC
#Week 4
होली स्पेशल

होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं होली पर बनने वाली कांजी वड़ा की रेसिपी शेयर कर रही हूं, जिसे 2-3 दिन फेरमेंटेड करके बनाया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बड़ा चम्मचराई
  2. 2 बड़ा चम्मचपीली सरसों
  3. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  4. 2 बड़ा चम्मचदही
  5. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  6. 1 छोटा चम्मचघी
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. 2 छोटा चम्मचकाला नमक
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 लीटरपानी
  12. 1 छोटाटुकड़ा कोयला
  13. वड़ा बनाने के लिए
  14. 1 कपपीली मूंग दाल
  15. 1 छोटा चम्मचनमक
  16. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  17. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  18. 1 कपतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पीली सरसों, जीरा और राई को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।

  2. 2

    इसे एक बर्तन में निकाल लें, इसमें सारे सूखे मसाले मिला लें, और फेटा हुआ दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. 3
  4. 4

    कोयले को एकदम लाल गर्म करें,इसे एक कटोरी में डालकर दही वाले मिश्रण पर रखें, ऊपर से हींग और घी डालकर फटाफट ढक दें।

  5. 5

    10 मिनट बाद कोयला हटा लें,और इसमें गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और एक काँच की बरनी में डाल दें, कॉटन कपड़े से बरनी का मुंह बंद करे।

  6. 6

    इस बरनी को 2-3 दिन तक धूप में रखे,इससे पानी एकदम खट्टा हो जाएगा।

  7. 7

    वड़े बनाने के लिए मूंग दाल को धोकर 4 घण्टे के लिए भिगो दें,पानी निथारकर पीस लें

  8. 8

    इसमें सभी मसाले डालकर मिक्स करें,और गर्म तेल में छोटे छोटे वड़े बना लें।

  9. 9

    जब कांजी का पानी फेरमेंटेड हो जाये ये दाल के वड़े उसमें मिला लें और सर्विंग गिलास में पुदीने की पत्तियों के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes