कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fm2
कांजी वड़ा बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है जिसे होली के त्यौहारमें बनाया जाता है यह मसालेदार ड्रिंक है इसे काला नमक, हींग, राई ,मिर्च के साथ बनाया जाता है । इसका तीखा, चटपटा, खट्टा स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है ।

कांजी वड़ा (kanji vada recipe in Hindi)

#fm2
कांजी वड़ा बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है जिसे होली के त्यौहारमें बनाया जाता है यह मसालेदार ड्रिंक है इसे काला नमक, हींग, राई ,मिर्च के साथ बनाया जाता है । इसका तीखा, चटपटा, खट्टा स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कांजी के लिए
  2. 1 लीटरपानी
  3. 1 चम्मच काला नमक
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/ 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचपीली सरसों दरदरी पीसी हुई
  8. 1 चम्मचराई पीसी हुई
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. वड़े के लिए
  11. 1 कपमूंग की दाल
  12. 1/2 कपउड़द की दाल
  13. 1 टुकड़ाअदरक का
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  16. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1 /2 चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कांजी के सभी सामग्री को निकाल ले और यदि आरो का पानी उपयोग कर रहे है तो पानी उबालने की आवश्यकता नहीं है ।

  2. 2

    पानी में सभी सामग्री को मिला ले और कांच के जार या बोतल में ढक्कन बंद कर के धूप में रखे 2-3 दिन और रोजना एक बार साफ चम्मच से कांजी को चलाये । 3-4 दिन में कांजी का स्वाद खट्टा स्वादिष्ट हो जाएगा ।

  3. 3

    अब वड़ो के लिए दोनों दाल को तीन से चार घंटे के लिए भिगो कर रख दें और फिर दाल को साफ कर ले और और पानी छान कर अदरक मिल कर महीन पीस लें । कढाई में तेल गर्म कर छोटे छोटे वड़े बना ले और सुनहरा होने तक तल ले ।

  4. 4

    सभी तले हुए वड़े को हींग, हल्दी के पानी में डूब कर रख दे 10 मिनट तक और फिर पानी से छान वड़े को निकाल ले और पहले बनाई कांजी के साथ वड़े के साथ गिलास में सर्व कीजिए । होली के त्यौहार में कांजी वड़े का आनंद लीजिए ।

  5. 5

    कांजी को बिना वड़े के साथ भी सर्व कर सकते हैं । यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । और इसका खट्टा तीखा स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है।

  6. 6

    आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏼💛💚💙🧡💜❤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes