बटाटा वड़ा (batata vada recipe in Hindi)

Sultan singh
Sultan singh @Sultansingh

#BG

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30  मिनट
चार लोग
  1. 3आलू मध्यम
  2. 1/4 चम्मचराई
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 3-4करी पत्ते
  7. 1/3 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 कपबेसन
  11. 1/3 कपपानी
  12. 1 चुटकीसोडा
  13. 2 चम्मचतेल और तलने के लिए
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30  मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बड़ा बनाने के लिए सारी सामग्री इकठा कर ले |उसमे हरी मिर्च और अदरक को ओखली में पीस ले |अब उबले हुए आलू को छीले और एक बड़े बाउल में मैश कर लेना है |अब एक छोटी कड़ाई में 2 चम्मच तेल डाले और राइ डाले राइ के चटकते ही हींग,करी पत्ता,अदरक और मिर्च का पेस्ट डाल दे |अब चमचे से चलाते हुए एक मिनट तक पकाए फिर इसमें हल्दी पाउडर डाल दे |गैस बंद कर दे और मैश आलू पर तड़का डाल दे |और हरा धनिया और अमचूर पाउडर भी डाल देना है |एक बार चख कर देख ले नमक अपने स्वादानुसार डाल ले |अब आपका भरावन तैयार है।

  2. 2

    इसके 8 से 10 बराबर साइज़ के गोले बना ले।

  3. 3

    वडा घोल बनाने की विधि..
    अब बड़ा का बेसन का घोल बनाने के लिए एक बड़े मुंह वाला कटोरा लेना है |जिसमे आप बेसन,बेकिंग सोडा और नमक मिला दे |थोडा थोडा करके लगभग 1/3 कप पानी चम्मच से चलते हुए डाले |और एक दम चिकना घोल तैयार कर ले |घोल डोसे के घोल से थोडा पतला रखना है |अगर गोल ज्यादा पतला हो जाए तो उसमे थोडा बेसन और लगा दे |और घोल को अच्छे से बना कर तैयार कर ले |

  4. 4

    बटाटा वडा तलने की विधि....
    अब कड़ाई रख दे और माध्यम आंच पर तेल गरम होने दे |जैसे तेल गरम हो जाए बारी बारी गोलों को बेसन में लपेट कर आराम से तेल में डाले एक बार में 4-5 गोले ही डाले |और इन्हें सुनहरा होने तक भुने |अब टेल हुए सभी बड़ो को नेपकीन पेपर पर निकाल ले |और बाकि के बड़े भी ऐसे ही बना ले |अब इन्हे गरमा गरम हरी चटनी और तमातो सॉस के साथ परोसे |आपका बारिश या ठण्ड का मजा दोगुना बढ़ जायेगा |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sultan singh
Sultan singh @Sultansingh
पर

Similar Recipes