बटाटा वड़ा (Batata Vada recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
6 सर्विंग
  1. 3मध्यम कद के या 2 कप आलू उबालकर, छिलका हटाकर, कद्दूकस किया हुआ या मसला हुआ
  2. 2-3 टीस्पून तेल
  3. 1/4 टीस्पून राई
  4. 1 टीस्पून अदरक की पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  6. 7-8कड़ी पत्ते
  7. चुटकीभर हींग
  8. 1/2 टीस्पून हल्दी
  9. नमक स्वाद के अनुसार
  10. 1-2 टीस्पून निम्बू का रस
  11. 1-2 टेबल स्पून हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  12. घोल बनाने की सामग्री:
  13. 1/2 कप बेसन
  14. 2 टीस्पून चावल का आटा
  15. नमक स्वाद के अनुसार
  16. 1/8 टीस्पून हल्दी
  17. 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2कप + 1 टेबल स्पून पानी
  19. चुटकीभर बेकिंग सोडा
  20. 1 1/2 टीस्पून गरम तेल घोल में डालने के लिए
  21. 5 कटोरी तेल वडा तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    एक पैन या कड़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करे।
    गरम होते ही इसमे राई डाले और इसे फूटने दे।
    अब इसमे अदरक की पेस्ट, कटी हरी मिर्चे और कड़ी पत्ते डाले चमचे से चलाते हुए इसे 1 मिनट तक भुने।
    अब हींग और हल्दी डालकर मिला ले।
    तुरंत ही मसले हुए आलू और नमक डाले। इसे ठीक से मिक्स करे और 2-3 मिनट तक पकाये।
    बाद में गैस बंद कर ले। अगर आलू ज्यादा गीला हो तो इसे थोड़ी देर और याने के सूखा होने तक पकाये

  2. 2

    इसमे निम्बू का रस और हरा धनिया डाले। अच्छे से मिला ले। चखकर देंखे की नमक, निम्बू की मात्रा सही है की नहीं।
    इसे एक प्लेट में निकाले और पूरी तरह ठंडा होने दे।
    ठंडा होने के बाद इसे बराबर से 8 हिस्सों में बाँट ले।

  3. 3

    एक बाउल में बेसन, चावल का आटा ले।
    इसमे नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करे।
    अब थोड़ा थोड़ा करके पानी डाले और मिलाते जाए। गाढ़ा और रनी कंसिस्टेंसी वाला बिना गुढलियों के घोल बनाये। इसमे 1 ½ टीस्पून गरम तेल डालकर मिला ले।

  4. 4

    एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गरम केरे।
    जब तेल गरम हो जाए तब एक आलू का गोला ले इसे चारो और से बेसन के घोल में लपेट ले।
    इसे हाथ की मदद से या चम्मच की मदद से उठाकर गरम तेल में सावधानी से डाले। एक बार में 4-5 वड़े तले ज्यादा मत डाले।
    जब यह सुनहरे रंग का हो जाए तब कड़छी से इसे निकाले
    और पेपर टॉवल बिछाए हुए प्लेट पर रखे।
    इसी तरह बाकी के वड़े भी तल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Amit Jaiswal
Richa Amit Jaiswal @cook_17093121
पर
Lucknow
I'm passionate for cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes