चाइनीज भेल(Chinese bhel recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#jc
#week1
#Chainaisenoodles
चाइनीस नूडल्स की भेल चटपट से बनने वाली स्नैक्सडिश में से एक है . जो खाने में बहुत ही चटपटी स्पाइसी और स्वादिष्ट लगती है. 😋
यह बच्चों की बहुत फेवरेट डिश से एक है.
जोकि बहुत कम इंग्रेडिट्स के साथ बड़ी आसानी से झटपट से बन जाती है.

चाइनीज भेल(Chinese bhel recipe in hindi)

#jc
#week1
#Chainaisenoodles
चाइनीस नूडल्स की भेल चटपट से बनने वाली स्नैक्सडिश में से एक है . जो खाने में बहुत ही चटपटी स्पाइसी और स्वादिष्ट लगती है. 😋
यह बच्चों की बहुत फेवरेट डिश से एक है.
जोकि बहुत कम इंग्रेडिट्स के साथ बड़ी आसानी से झटपट से बन जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1पैकेट चाइनीस नूडल
  2. 1 कपशेजवान सॉस
  3. 100 ग्रामनूडल्स को तलने के लिए तेल
  4. 1 कपलंबे बारीक़ लछो मे कटा हुआ पत्ता गोभी
  5. 1/2 कपशिमला मिर्च बारीक़ टुकड़ो मे कटा हुआ में कटा हुआ
  6. 1 कपस्प्रिंग अनियन बारीक टुकड़ों में कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शेजवान सॉस बना लें|

  2. 2

    नूडल्स को पानी मे नमक और तेल डालकर उबाल लें.नूडल्स उबालने के बाद सारा पानी निकाल दें और इसे ठंडे पानी से धो लें.ऐसा करने से नूडल्स स्टिकी नहीं होंगे|

  3. 3

    अब एक पैन में नूडल्स को डीप फ्राई करने के लिए तेल डालकर गरम करें. नूडल्स डालें औऱ क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई कर लें|

  4. 4

    नूडल्स को तलकर एक नैपकिन पेपर पर निकाले. और कुछ देर के लिए ठंडा होने साइट रख दें. नूडल्स ठंडे होकर क्रिस्पी बन जाएंगे. आप नूडल्स को टुकड़ों में क्रश कर लें|

  5. 5

    आप चाहे तो चाइनीस भेल बनाने के लिए रेडीमेड तले हुए क्रिस्पी नूडल्स भी ले सकते हैं|

  6. 6

    नूडल्स बनाने के लिए सारी सब्जियां पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, स्प्रिंग अनियन, बारीक लंबी स्लाइस में कट कर ले.

  7. 7

    एक बड़े बर्तन में क्रिस्पी तले हुए नूडल्स डालें ऊपर तारीख कटलंबे कटे हुए पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, स्प्रिंग अनियन डालकर स्वादानुसार तीखा करने के लिए शेजवान सॉस डालें. हल्का सा नमक स्प्रिंकल करें|

  8. 8

    आप सभी चीजों को चमचे की सहायता से अच्छे से मिक्स कर ले. चाइल्ड नेट पर सर्व करने के लिए बनकर तैयार हैं|

  9. 9

    फटाफट एक सर्विंग डिश में डालकर स्प्रिंग अनियन से सजाएं औऱ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes