मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#कुकपैड इंडिया,#टेस्टी मंचूरियन

मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

#कुकपैड इंडिया,#टेस्टी मंचूरियन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

56मिनट
4लोग
  1. 400 ग्रामपत्तागोभी
  2. ,1कप कॉर्न फ़्लोर,
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 4,हरी मिर्च
  5. 1/2कप,सोया सॉस
  6. 2बड़े चम्मचग्रीन चिली सॉस,
  7. 1कप टमाटर सॉस
  8. 2 चम्मच हल्दी पाउडर ,
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मच जीरा पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार तेल हिसाब से,
  12. 2 प्याज़ बारीक कटे,
  13. 1पैकेट मैगी मसाला मैजिक

कुकिंग निर्देश

56मिनट
  1. 1

    पत्ता गोभी को साफ कर के कद्दूकस कर लें ।अब एक बरतन में पत्ता गोभी को ले उसमे हल्दी पाउडर,जीरा पाउडर, नमक कॉर्न फ्लोर सोया सॉस नमक डाल कर मिलाएं।

  2. 2
  3. 3

    अब कडाही में तेल गरम करें ।अच्छे से गर्म होने के बाद उस तेल में पत्ता गोभी के मिश्रण से गोल गोल पकौड़ेधीमे आंच पर तल लें।

  4. 4

    अब कडाही से सारा तेल निकाल लें।बस 2चम्मच जैसा तेल रखें।अब उस तेल में प्याज़ को बारीक काट कर डाले।3मिनट प्याज़ भूनने के बाद सोया सॉस,टमाटर सॉस चिली सॉस को डाल दे।

  5. 5

    अब मैगी मसाला,लाल मिर्ची पाउडर डालें।2चम्मच कॉर्न फ्लोर को पानी मे घोल कर डाले।टेस्ट से नमक डालें।

  6. 6

    गाढ़ा होने तक पकाएं।अब मंचूरियन पकौड़ेऔर हरी मिर्च को चीर कर डाले।

  7. 7

    गर्म गर्म मंचूरियन सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes