छोले पूरी (Chole puri recipe in hindi)

Preeti joshi
Preeti joshi @cook_35359574

छोले पूरी (Chole puri recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपछोले
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 3-4लहसुन की कलियां
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  9. 3 चम्मचतेल
  10. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1तेजपत्ता
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1लाल मिर्च
  16. 2लौंग

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    काबुली चने के 10 घंटे के लिए पानी में डालकर छोड़ दे. 1 चम्मच चायपत्ती किसी कपडे में डालकर उसे बाँध ले. अब कुकर में 4-5 सीटी होने तक काबुली चना और कपडे में लपेटे चायपत्ती को डाले और 4-5 सीटी होने तक पकने दे. जब यह खुद से खुल जाए तो पानी निकाल ले और काबुली चना को एक कटोरी में अलग रख ले.

  2. 2

    दूसरी तरह सभी खड़े मसालों को pan में डालकर 1 मिनट तक चलाते हुए पहले भुन ले फिर ठंडा होने पर इसे किसी मिक्सी में बारीक पाउडर बनने तक पिस ले और अलग रख ले. 8-10 टुकड़े काबुली चना के पिस ले और अलग रख दे.

  3. 3

    तेल डालकर कड़ाई या पैन गर्म करे, प्याज डाले और इसे सुनहरा रंग में आने तक भुने. इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च मिलाये और 30 seconds तक चलाते हुए साथ में भुने. इसमें तैयार किये हुए मसालों को डाले और 1 मिनट तक भुने. जब यह भुन जाये तो टमाटर प्योरी और नमक डाले और अच्छे से mix करते हुए इसे पकाए. जब किनारों से तेल छोड़ने लगे तब इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर मिलाये और 1 मिनट इसे चलाते हुए पकाए.

  4. 4

    उबले हुए काबुली चना और 1 कप पानी को इसमें मिला ले और काबुली चना के पेस्ट को इसमें डाले और अच्छे से मिलाते हुए चलाये. इसे गाढ़े ग्रेवी में बदलने तक 5 मिनट तक बीच बीच में चलाते हुए पकाए. अब आंच को तुरंत बंद कर दे. यह तैयार है हमारा काबुली चना. अब इसे गर्मागर्म पूरी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti joshi
Preeti joshi @cook_35359574
पर

Similar Recipes