टिंडा मसाला (tinda masala recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
  1. 250 ग्रामटिंडा
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  9. आवश्यकतानुसार तेल
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    टिडे को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर ले प्याज़ और टमाटर को भी लंबा-लंबा काट लें।

  2. 2

    कुकर में तेल गर्म करें उसमें प्याज़ को हल्काब्राउन होने तक तल लें उसमें टिडे टमाटर तथा सूखे मसाले डाले।

  3. 3
  4. 4

    अच्छे से मिलाकर पानी का छिटा लगा कर 2 सिटी आने तक पकाएं।

  5. 5

    डिश में निकाल कर हरा धनिया डालकर गरमागरम रोटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes