चना दाल की बर्फी (chana dal ki barfi recipe in Hindi)

Asmi Jain
Asmi Jain @Asmi345
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
4 सर्विंग
  1. 1छोटी कटोरी चना दाल
  2. 3छोटी कटोरी ताजा नारियल कद्दूकस किया
  3. 3छोटी कटोरी चीनी
  4. 1 छोटी चम्मचहरी इलायची पाउडर
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 5 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को धोकर अच्छी तरह से ४घंटे तक भिगोकर रख दें।

  2. 2

    अब भिगी चना दाल को ३ चुटकी नमक और १ पानी डाल कर ४ सीटी आने पर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    अब नारियल को मिक्सी जार में डाल कर अच्छी तरह से पीस लें।

  4. 4

    अब उबली हुई चना दाल को मिक्सी जार में डाल कर अच्छी तरह से पीस लें।

  5. 5

    अब नानस्टिक पेन या कढ़ाई में पिसी हुई चना दाल, नारियल, चीनी डालकर अच्छी तरह गैस पर रख कर अच्छी तरह से चलाते हुए बनाये।

  6. 6

    जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो देशी घी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह चलाते हुए भून लें।

  7. 7

    अब घी लगी प्लेट पर फैला कर जमाये कर कांटे से लाइन बना लें लम्बाई और चौड़ाई में।

  8. 8

    अब डायमंड आकार में काट लें।

  9. 9

    लीजिए तैयार है आप सभी के लिए गोअन मिठाई दोसे उम्मीद है कि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगी चलिए फिर मिलते हैं आप सभी से एक नयी व्यंजन के साथ 🙏🏻 🙏🏻 नमस्कार दोस्तों धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asmi Jain
Asmi Jain @Asmi345
पर

Similar Recipes