वेजिटेबल अप्पे (vegetable appe recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#HLR
अप्पे बहुत ही हेल्दी रेसिपी है इसमें अच्छे पौषक तत्व।और प्रोटीन होते है इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती हैं इसलिए यह हमे मोटापे से दूर रखने में मदद करता है और अच्छे स्वस्थ को बनाए रखता है साथ ही साथ यह शरीर से कोलेस्ट्रोल और वसा को कम करता है जिससे हार्ट स्ट्रोक की संभावना कम करता हैं इसी तरह इसे नस्ते में खाने के बहुत फायदे है

वेजिटेबल अप्पे (vegetable appe recipe in Hindi)

#HLR
अप्पे बहुत ही हेल्दी रेसिपी है इसमें अच्छे पौषक तत्व।और प्रोटीन होते है इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती हैं इसलिए यह हमे मोटापे से दूर रखने में मदद करता है और अच्छे स्वस्थ को बनाए रखता है साथ ही साथ यह शरीर से कोलेस्ट्रोल और वसा को कम करता है जिससे हार्ट स्ट्रोक की संभावना कम करता हैं इसी तरह इसे नस्ते में खाने के बहुत फायदे है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2 लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1 कपचावल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  6. 1गाजर कटी हुई
  7. 1स्प्रिंग अनियन कटा हुआ
  8. 1 चम्मच बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    वेजिटेबल अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले दल चावल को 2,3 घंटे पहले भीगा कर रख दे दोनो को पानी निकाल कर बारीक पीस ले और एक बाउल में निकाल दे और थोड़ा व्हिस्की की मदद।से 5,7 मिनट फेट ले कटी सब्जी मिला

  2. 2

    स्वादनुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर,बेकिंग सोडा मिक्स कर ले अप्पे पैन को पहले ही हल्की आंच पर गरम कर ले ऑयल पैन में थोड़ा थोड़ा डाले और अप्पे बैटर को पैन में डाले ढक कर मीडियम आंच पर पकाए उपर की साइड ऑयल डालकर अप्पे को पलट दे

  3. 3

    दोनो साइड गोल्डन होने पर अप्पे को टिशू पेपर।पर निकाल कर रख दे

  4. 4

    हमारी वेजिटेबल अप्पे की रेसिपी तैयार है इसे टोमाटोगार्लिक चटनी,कैरी,पुदीना की चटनी के साथ सर्व करे

  5. 5

    बहुत ही स्वादिष्ट प्रोटीन और पौषक तत्व से भरपूर अप्पे की रेसिपी आप भी ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes