सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1बड़ी कटोरी पालक का पेस्ट
  2. 250 ग्रामपनीर क्यूब्स में कटे हुए
  3. 2टमाटर
  4. 1/2ईंच अदरक का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनियां पाउडर
  7. 1लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2 चम्मचफ्रेश क्रीम
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  13. आवश्यकतानुसार तेल
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पालक को अच्छे से साफ कर उबाल लेंगे और उसका पेस्ट बना लेंगे।अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गर्म कर पनीर को फ्राई कर लेंगे।

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में फिर से तेल गर्म करेंगे।अब उसमें जीरा को तड़काएँगे और उसमें हींग डालेंगे।अब इनमे हम सभी सूखे मसालों को डालेंगे और साथ ही टमाटर के पेस्ट को भी डालेंगे फिर तेल छूटने तक भून लेंगे।

  3. 3

    अब भुने मसालों में हम फ्रेश क्रीम डालकर 2 मि. भूनेंगे।2 मि. मसालों को भुनने के बाद हम पालक के पेस्ट को डालकर 5 से 7 मि. भूनेंगे।

  4. 4

    अच्छी तरह से भुनने के बाद हम इसमे पनीर और पानी डालेंगे अब नमक डालकर 5 से 7 मि. के लिए ढ़ककर पकाएंगे।

  5. 5

    अब हमारी पालक पनीर बन कर तैयार है।इसे गरमा गरम रोटी,पराठा,पूरी या चावल के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Kajal Gupta
Kajal Gupta @Kajalgupta
पर

Similar Recipes