पंजाबी राजमा करी (Punjabi rajma curry recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#mic#week2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपराजमा
  2. 6-7लहसुन की कलियाँ
  3. 2प्याज
  4. 3टमाटर
  5. आवश्यकतानुसार थोड़ा हरा धनिया
  6. 3 चम्मच तेल
  7. 1 चम्मच नमक
  8. 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  11. 2 चम्मच अनारदाना पाउडर
  12. 1 चम्मच शाहजीरा
  13. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर
  15. 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर
  16. 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1/4 चम्मच मैथीदाने का पाउडर
  18. 1 चम्मच राजमां मसाला
  19. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमां को 8 घंटे के लिए या रात को भिगो दें।

  2. 2

    अब धोकर कुकर में डालें और 3 कप पानी डालें। साथ में 1 च.तेल, 1 च. नमक, 2 च. अनारदाना, 1 टमाटर ग्राइंड करके डाले और 1 सीटी तेज आंच पर, 3 सीटी धीमी आंच पर आने तक पकाएं।

  3. 3

    अब मसाला बनाने के लिए कढ़ाई में 2 च. तेल में शाहजीरा, कसूरी मेथी, इलाइची पाउडर, दालचीनी पाउडर, धनिया पाउडर, काली मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च, राजमां मसाला, हल्दी, हींग, मैथीदाना पाउडर डालें और तुरंत गर्म पानी डालकर पकाएं। थोड़ा हरा धनिया भी डालकर पकाएं।

  4. 4

    अब प्याज और लहसुन ग्राइंड करके डालें और सुनहरा होने तक भूनें। अब टमाटर की प्यूरी बनाकर डालें और अच्छे से पकाएं।

  5. 5

    अब इस मसाले को उबले राजमां में डालें। साथ में पानी भी डालें और कुकर में तेज आंच पर 2 सीटी आने तक पकाएं। राजमां अच्छे से घुट जाएं।

  6. 6

    राजमां तैयार हैं। हरे धनिये से गार्निश करें। इन्हें चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes