चावल इडली सांबर (chawal idli sambar recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#Cj #Week1
आज मैने डिनर में चावल दाल वाली इडली , सांबर और नारियल मूंगफली की तड़के वाली चटनी बनाई ।

चावल इडली सांबर (chawal idli sambar recipe in Hindi)

#Cj #Week1
आज मैने डिनर में चावल दाल वाली इडली , सांबर और नारियल मूंगफली की तड़के वाली चटनी बनाई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1गिलास चावल
  2. 1/2दाल (उड़द और चना दाल मिलाकर)
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच मेथी
  5. सांबर के लिए
  6. 1 कपदाल (अरहर,चना)
  7. 2 टुकड़ाकद्दू छोटे पीस में कटा हुआ
  8. 1छोटे साइज का बैंगन छोटे पीस में कटा
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1 चम्मच इमली का पल्प
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचऑयल
  15. 1 चम्मचसांबर मसाला
  16. 1 चम्मचसांबर में तड़के के लिए राई
  17. 8करी पत्ता
  18. 2 चम्मच ऑयल
  19. 1प्याज बारीक कटी
  20. 2लाल मिर्च खड़ा
  21. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल और चावल को अच्छे से धुले और बड़े बर्तन में भिगाकर रात को छोड़ दे, इसी के साथ मेथी दाना भी डाल दे भींगने को, सुबह को इसे पीस ले और फार्मेट होने को रखे 4 घंटे, मैने इसे सुबह पीस कर रखा शाम को बनाने को।

  2. 2

    इडली का बैटर फूल गया है उसमे अच्छे से खमीर उठ गया है, अब मैं इसे बनाने के लिए एक बड़े भगोने में पानी रखती हूं गर्म करने को,इडली का मोल्ड लिया उसे अच्छे से ग्रीस किया और 1 बड़े स्पून इडली बैटर डाला हर मोल्ड में अब इसे मैने भिगोने में रखा स्टीम से पकने को ढक्कन लगा दिया 15 मिनट बाद चेक किया इडली अच्छे से कुक हो गई है अब इसे चाकू की सहायता से निकाल लेंगे और फिरसे इडली मोल्ड को ग्रीस करेंगे और बैटर डाल कर दूसरी राऊंड इडली बनायेगे।

  3. 3

    सारी इडली इसी तरह तैयार करे।

  4. 4

    सारी इडली इसी तरह से तैयार करे और सर्व करे सांबर और चटनी के साथ।

  5. 5

    सांबर के लिए गैस पर कुकर रखे ऑयल डाले अब 1 प्याज़ बारीक काट कर डाले गोल्डन हो जाय तब अदरक,लहसुन और टमाटर का पेस्ट डाल दे और सारे ड्राई मसाले भी डाल दे अच्छे से भुने अब कटी सब्जियां और दाल भी डाल दे और भुने थोड़ा भून जाए तब पानी जरूरत के हिसाब से डाले।

  6. 6

    इमली का पल्प और नमक डाल दे और कुकर बंद करे 4 सीटी तक पकाए गैस बंद करे अब तड़के के लिए तड़का पैन ले ऑयल डाले करी पत्ता,लाल मिर्च और राई डाल दे राई चटकने लगे तो गैस बंद करे और तड़के को सांबर पे डाले ढक्कन लगाए।

  7. 7

    अब सर्व करे इडली सांबर नारियल की चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes