छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Rupal kaur
Rupal kaur @RupalKaur

#aj

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा या अधिक
4 लोग
  1. छोले का सामान
  2. 250 ग्रामकाबुली चना
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर की प्युरी
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 4 चम्मचतेल।
  8. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 2 चम्मचछोला मसाला
  15. आवश्यकता अनुसार धनिया बारीक कटी हुई
  16. भटूरा का सामान
  17. 500 ग्राममैदा
  18. 2बड़े गिलास रिफाइंड
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. 1 चम्मचनमक
  21. 4 चम्मचतेल
  22. 4 चम्मचसूजी
  23. 1 कटोरीदही
  24. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा या अधिक
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चने को रात को भिगो दे। अब सुबह उसको कुकर में डाल कर १ गिलास पानी और नमक,और बेकिंग सोडा डाल कर ४ सीटी लगा कर उबाल लें।

  2. 2

    अब हम मैदा को सान कर रख लेगे उसके लिए मैदा लेंगे उसमें नमक, सूजी, चीनी, दही, बेकिंग सोडा, तेल डाल कर मिक्स करें अब उसे अच्छे से सान लें और ऊपर से थोडा सा तेल लगा कर अच्छे से ढक दें भटूरे के लिए कम से कम ५ से ६ घंटे चाहिए ताकि भटूरा अच्छे से फूल जाए।

  3. 3

    अब एक तरफ कड़ाही में तेल गर्म करें उसमें जीरा डालें। अब उसमें प्याज़ बारीक कटा हुआ डाले। प्याज को फ्राई करें अब उसमें टमाटर की प्युरी डालें और अच्छी तरह भून लें अब सारे मसाले डालें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, जीरा पाउडर, छोला मसाला सब डाल कर अच्छे से भून लें थोडा सा पानी भी डाल दें

  4. 4

    जब मसाला भून जाय तो काबुली चना डाल कर मिक्स करें और पानी अपने अनुसार डाल दें और १० मिनट पकने दें। छोला हो जाने पर धनिया डाल कर सर्व करें।

  5. 5

    अब भटूरा के लिए एक कड़ाही में तेल गर्म करें अब भटूरे को बेल कर तेल में तल लें अब गरमा गरम छोला भटूरा सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupal kaur
Rupal kaur @RupalKaur
पर

Similar Recipes