मूंग दाल खस्ता कचौड़ी दम आलू के साथ(moong dal khasta kachori dam aloo recipe in hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू_
  2. 1चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  3. 1/2चम्मच जीरा
  4. 1बड़ा चम्मच दमआलू मसाला
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1बड़ा चम्मच तेल
  7. स्वादानुसार हरी मिर्च पिसी एक पिसी
  8. कचौड़ी की सामग्री
  9. 1कटोरी आटा
  10. कटोरी मैदा आधी
  11. कटोरी सूजी आधी
  12. 2बड़ा चम्मच मौयन
  13. 1चम्मच नमक
  14. कचौड़ी मसाला बनाने की सामग्री
  15. 1कटोरी धुली मूंग दाल
  16. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 1/2चम्मच मसाला
  19. 1चुटकी हींग
  20. 1चम्मच धनिया पाउडर
  21. 1चम्मच सौंफ मोटी कुटी
  22. 1चुटकी खाना सोडा
  23. चम्मच साइट्रिक एसिड1/8
  24. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले आलू छोटे टुकड़ों में काट लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें। जीरा डालकर भूनें। अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें।

  2. 2

    आलू डालो फ्राई करें। दम आलू मसाला डालकर चलाएं।

  3. 3

    2 से 3 मिनट तक 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भून लें और आवश्यकतानुसार पानी डालकर सब्जी को पकाएं। चटपटी दम आलू सब्जी तैयार है।

  4. 4

    मैदा सूजी आटा में मोयन व नमक डालकर आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर आटे को सॉफ्ट गूद कर रख दें।

  5. 5

    दर-दरी पीसी मूंग दाल में सारे मसाले और थोड़ा थोड़ा तेल डालकर भून लें। आटे को अच्छे से मले।

  6. 6

    गोल गोल छोटी लोई बनाकर दाल के मिश्रण भरकर छोटी-छोटी कचौड़ी बेलें।

  7. 7

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और मीडियम आंच पर का कचौड़ी को गोल्डन ब्राउन होने तक तले।

  8. 8

    गरमा गरम स्वादिष्ट खस्ता कचौड़ी और दम आलू सब्जी खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes