ख़स्ता आलू कचौड़ी(khasta aloo kachodi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35मिनिट
  1. कचौड़ी के आटे की सामग्री—-
  2. 200 ग्रामगेहूं का आटा
  3. ५० ग्राम ओईल
  4. १/२ चम्मच नमक
  5. १/४ चम्मच अजवाइन
  6. गुथने के लिए आवश्यकतानुसार पानी
  7. आलू की पीठी की सामग्री —
  8. ४ बड़े आलू
  9. १ चम्मच कटा हरा धनिया
  10. १ चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  11. १/२ चम्मच नमक
  12. १/२ चम्मच सौन्फ
  13. १/२ चम्मच ज़ीरा
  14. १ चम्मच लाल मिर्च
  15. १/२ चम्मच पिसा धनिया
  16. १ चम्मच अमचूर
  17. ५-६ मध्यम मोटी हरी मिर्च
  18. २ चुटकी नमक
  19. १/२ नींबू का रस
  20. तलने के लिए तेल (आवश्यकतानुसार)

कुकिंग निर्देश

30-35मिनिट
  1. 1

    आलू को काट कर स्टीमर में पका लें (उबाल लें) उसके बाद ठंडा कर के छील लें।

  2. 2

    आलू को छील कर अच्छी तरह मसाला लेंगे।
    इसके बाद हरा धनिया, हरी मिर्च डाल देंगे।

  3. 3

    अब नमक, सौन्फ, ज़ीरा डाल देंगे।

  4. 4

    इसके बाद लाल मिर्च, पिसा धनिया और अमचूर डाल देंगे।
    सभी को अच्छी तरह मिला देंगे।

  5. 5

    मिल जाने के बाद एक तरफ़ रख देंगे।

  6. 6

    एक परात में आटे को डाल देंगे और इसमें नमक डाल देंगे।

  7. 7

    अजवाइन को हाथों से मसाला कर डाल देंगे
    अब तेलको आटे में डाल कर धीरे धीरे मिला देंगे।

  8. 8

    अब मुट्ठी में लेकर बंद कर के देखेंगे अगर आटा जुड़ रहा है तो ये ठीक है अगर नहीं जुड़ता है तो १-२ चम्मच तेल और डाल सकते है।
    अब पानी डाल कर मध्यम सख़्त आटा गूथ लेंगे।

  9. 9

    इसके ऊपर घी चुपड़ देंगे, इसको १०-१५ मिनिट के लिए ढक कर छोड़ देंगे।

  10. 10

    अब आटे से छोटी लोई बना लेंगे और लोई को फ़ेला कर आलू का मिश्रण डाल देंगे।

  11. 11

    इसको अच्छी तरह बंद कर के गोल बना कर थोड़ा मोटा बेल लेंगे।

  12. 12

    सभी कचोरियाँ बेल लेंगे।
    कड़ाही में तेल गरम करेंगे,तेल गरम है ये चेक कर लेंगे।

  13. 13

    अब कचोरियाँ डाल कर धीमी आँच पर सेंकेंगे।

  14. 14

    करारी और हल्की भूरी होने पर प्लेट में निकाल लेंगे।
    आलू की खस्ता कचौड़ी सिंक कर तैयार है।

  15. 15

    अब हरी मिर्चों को बीच से छेद कर के तेल में हल्की भून लेंगे।

  16. 16

    अब इसमें नमक और नींबूका रस लगा कर मिला देंगे।

  17. 17

    कचौड़ी को तेल में भुनी मिर्च और पसंद की चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes