उकडीचे मोदक(ukadiche modak recipe in hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 min
4-5 सर्विंग
  1. 1 1/2 कपचावल का महीन आटा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1नारियल का चूरा
  4. ज़रूरत के मुताबिक़घी
  5. 3/5 कपगूढ़
  6. ज़रूरत के मुताबिक़पानी
  7. 8-10काजू
  8. 15-20किशमिश
  9. 3-4इलाइची
  10. मोदक बनाने के लिए मोल्ड
  11. स्टीम करने के लिए बर्तन
  12. 4-5 टेबलस्पूनखस-खस

कुकिंग निर्देश

25-30 min
  1. 1

    एक पैन में १ १/२ कप पानी डालकर अच्छी तरह से गर्म होने दें ।अब पानी गर्म होने पर १ टेबलस्पून नमक और १ टेबलस्पून घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    अब गर्म पानी में चावल का आटा डालकर चम्मच से अच्छी तरह से सबको मिला लें फिर चावल का आटा पानी में अच्छी तरह से मिल जाने पर गैस बंद कर ढक दें १० मिनट के लिए ताकि चावल का आटा कुछ देर गर्म पानी में पक जाये ।

  3. 3

    खस-खस को कड़ाई में डालकर सूखी ही लाल होने तक भुंज लें फिर उतार कर एक बाउल में रखें ।

  4. 4

    अब नारियल को फोड़कर नारियल का चूरा बना लें ।कड़ाई में गूढ़ को डालकर धीमी आँच पर गूढ़ को गलने के लिए छोड़ दें ।

  5. 5

    गूढ़ पूरी तरह से गल जाने पर नारियल का चूरा डालकर अच्छी तरह से मिला लें और काजू किशमिश को छोटे छोटे काट कर मिला लें ।

  6. 6

    खस-खस औरइलायची को भी खोलकर डाल दें और सारे को अच्छी तरह से मिला लें फिर १५ से २० मिनट धीमी आँच पर पकाते रहे ।

  7. 7

    नारियल का स्टाफ़ अच्छी तरह से पक जाने पर उतार लें फिर थोड़ी देर ठंडी होने दें ।अब चावल का आटा को लेकर अच्छी तरह से हाथों से मसाला लें नरम होने तक।

  8. 8

    अब चावल के आटे का छोटे छोटे बॉल बनाकर मोल्ड में डालकर बीच में हाथों से गड्ढा बनाते हुए ख़ाली कर दें फिर थोड़ा सा नारियल का स्टाफ़ भरकर मुँह को चावल का आटा से भर दें ।

  9. 9

    अब मोल्ड को खोलकर मोदक के सेप को निकाल लें और ऐसे ही सारे बना लें फिर स्टीम वाले बर्तन या जालीदार छलनी में डालकर १५-२० मिनट के लिए स्टीम होने दें धीमी आँच पर ।फिर निकाल कर ठंडी होने दें ।

  10. 10

    उकडीचे मोदक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes