इटालियन टोमाटो एंड बेसिल ब्रूशेटा Italian tomato Basil Bruchetta recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#TheChefStory #ATW3
यह एक इटालियन स्टार्टर है, इसे बनाना बहुत आसान है और यह झटपट तैयार हो जाता है. इसे वर्जिन ऑलिव ऑयल में टमाटर,सुगंधित बेसिल की पत्तियों, गार्लिक और ऑरेगैनो को मेरिनेट कर बनाया जाता है. इसे फ्रेंच लोफ पर असेंबल किया जाता है, वैसे तो आप अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग किसी भी तरह की ब्रेड के साथ इसे इंजॉय कर सकते हैं !
आप इसे कभी भी झटपट बना सकते हैं. तो चलिए बनाते हैं इटालियन टोमाटो एंड बेसिल ब्रूशेटा !

इटालियन टोमाटो एंड बेसिल ब्रूशेटा Italian tomato Basil Bruchetta recipe in hindi)

#TheChefStory #ATW3
यह एक इटालियन स्टार्टर है, इसे बनाना बहुत आसान है और यह झटपट तैयार हो जाता है. इसे वर्जिन ऑलिव ऑयल में टमाटर,सुगंधित बेसिल की पत्तियों, गार्लिक और ऑरेगैनो को मेरिनेट कर बनाया जाता है. इसे फ्रेंच लोफ पर असेंबल किया जाता है, वैसे तो आप अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग किसी भी तरह की ब्रेड के साथ इसे इंजॉय कर सकते हैं !
आप इसे कभी भी झटपट बना सकते हैं. तो चलिए बनाते हैं इटालियन टोमाटो एंड बेसिल ब्रूशेटा !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1फ्रेंच लोफ
  2. 1बड़ा टमाटर
  3. 5-6बेसिल की पत्तियां
  4. 8-10लहसुन की कलियां
  5. 4-5 चम्मचवर्जिन ऑलिव ऑयल
  6. 3/4 छोटा चम्मचऑरेगैनो
  7. 1/4 चम्मचब्लैक पेप्पर पाउडर
  8. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रेंच लोफ को डायगोनली (Diagonally)तिरछे में कई पीस में कट कर लें.

  2. 2

    दूसरी तरफ टमाटर,बेसिल की पत्तियों, और लहसुन को बारीक- बारीक काट लें

  3. 3

    मिक्सिंग बाउल में बारीक कटे टमाटर, लहसुन बेसिल की पत्तियां डालें.

  4. 4

    अब वर्जिन ऑलिव ऑयल, ब्लैक पेप्पर और ऑरेगैनो डालकर मैरीनेट कर ले. नमक लास्ट में मिलाएं.

  5. 5

    फ्रेंच ब्रेड पर ऑलिव ऑयल और गार्लिक लगाकर 5 मिनट के लिए बेक कर टोस्ट कर लें

  6. 6

    अब बेक किए हुए ब्रेड पर मैरीनेट की हुआ (अब नमक मिला लें) मिश्रण असेंबल करें.

  7. 7

    तुरंत ही सर्व करें और इंजॉय करें. देर करने पर सोगी हो जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes