रेस्टोरेंट स्टाइल वेज ड्राई मंचूरियन(hotel style veg manchurian recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#SC
#Week4
जो ड्राई मंचूरियन रेस्टोरेंट में स्टार्टर के रूप में मिलता है उसे ध्यान में रख कर बनाया गया है . यह बहुत ही टेस्टी होता है .मैंने इस रेसिपी में मंचूरियनबाॅल्स में कलर के लिए चुकंदर और काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाला है . आप भी इसे ट्राय करें घर में सबको बहुत पसंद आएगा .

रेस्टोरेंट स्टाइल वेज ड्राई मंचूरियन(hotel style veg manchurian recipe in hindi)

#SC
#Week4
जो ड्राई मंचूरियन रेस्टोरेंट में स्टार्टर के रूप में मिलता है उसे ध्यान में रख कर बनाया गया है . यह बहुत ही टेस्टी होता है .मैंने इस रेसिपी में मंचूरियनबाॅल्स में कलर के लिए चुकंदर और काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाला है . आप भी इसे ट्राय करें घर में सबको बहुत पसंद आएगा .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विग
  1. #मंचूरियन बाॅल्स के लिए
  2. 1 छोटापत्तागोभी
  3. 1गाजर
  4. 1/2शिमला मिर्च
  5. 1/2प्याज
  6. 2 इंचअदरक
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/4चुकंदर (छोटा चुकंदर का)
  10. 2 टी स्पूनया आवश्यकतानुसार मैदा
  11. 2 टी स्पूनया आवश्यकतानुसार कॉर्न स्टार्च
  12. 1 टेबल स्पूनचावल का‌ आटा
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  15. #ग्रेवी के लिए
  16. 2 टेबल स्पूनतेल
  17. 1/2प्याज
  18. 8-10लहसुन
  19. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  20. 2 टी स्पूनकॉर्न स्टार्ज
  21. 1 टी स्पूनहाॅट एण्ड स्वीट टोमेटो सॉस
  22. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार ग्रीन चिली सॉस
  23. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार रेड चिली सॉस
  24. कलरानुसार सोया सॉस
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार सिरका
  27. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  28. 1 टेबल स्पूनकटी धनिया पत्ती
  29. 1 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर, चुकंदर, अदरक, प्याज को छिल लें. पत्तागोभी का ऊपर का लेयर हटा ले. पत्तागोभी, गाजर, चुकंदर, अदरक को धो कर घिस (कद्दूकस) लें. शिमला मिर्च, हरी मिर्च को साफ कर लें और बारीक काट लें साथ में प्याज़ को भी काट लें. एक बर्तन में इन सभी चीजों को डाले. उसमें मैदा, चावल का‌ आटा, कॉर्न स्टार्ज, काली मिर्च पाउडर,नमक, काश्मीरी मिर्च पाउडर डालें. कड़ाही गर्म करके उसमें तेल डालें. अब सभी चीजों को मिक्स करें और उसके 5-6 छोटे बाॅल्स बना लें.

  2. 2

    तेल जब गर्म हो जाएं तो कुछ बॉल्स उसमें तलने के लिए डाल दे. ऑच धीमी रखे. थोड़ी देर तक उसे टच न करें जब तक साइड से हल्का सा क्रिस्पी जैसा न दिखने लगे. तब तक बाकी बॉल्स बना लें. जब बॉल्स साइड से हल्का क्रिस्पी जैसा दिखने लगे तो उसके ऊपर कड़ाही से तेल लेकर स्पैचुला से थोड़ा थोड़ा तेल सभी बॉल्स के ऊपर डाल दे.

  3. 3

    उसके 2 मिनट बाद सभी को पलट दें. जब दोनों तरफ से अच्छा कलर आ जाएं तो उसे पेपर किचन टाॅवेल बिछे प्लेट में निकाल लें.

  4. 4

    अब दूसरी बारी के मंचूरियन बॉल्स तलने के लिए डाल दे. उसे और बाकी सब को पहले की तरह तल लें. ये बॉल्स हल्के सौफ्ट है (मैं इस बार चावल का आटा डालना भूल गई थी) इसलिए इसे क्रिस्पी करने के लिए दुबारा सभी बाॉल्स को तेल में डालकर 1 मिनट के लिए मिडियम ऑच में फ्राई किया. आपके बनाएं मंचूरियन बॉल्स क्रिस्पी न हो तो ही आप दूबारा फ्राई करें.

  5. 5

    कड़ाही में एक टेबल स्पून तेल छोड़ कर बाकी को हटा दे. जिस समय मंचूरियन बाॅल्स तल रही हो उसी समय प्याज, लहसुन, हरी मिर्च को छोटे टुकड़े काट लें और अदरक का छिलका हटाकर कर घिस लें. लहसुन को उसकी मोटाई के अनुसार पहले लम्बाई में एक या दो कट लगाए और फिर छोटे छोटे टुकड़े में काटे. साथ हीकॉर्न स्टार्ज में एक कटोरी पानी डालकर घोल बना लें. गर्म कड़ाही में पहले लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालें और उसके हल्का पकने के बाद प्याज़ डाल दे.

  6. 6

    प्याज को पारदर्शी होने तक भूनें. फिरकॉर्न स्टार्ज का घोल डाल कर मिक्स करें. अब सभी सॉस और नमक डाल दें. थोड़ा सा और पानी डाल दे. उसे अच्छी तरह से मिक्स करें और उसमें उबाल आने दें.

  7. 7

    फिर काली मिर्च पाउडर डाल दे. फिर मंचूरियन बाॅल्स और सिरका डाल दे. अच्छे से मिक्स करें और कटी धनिया पत्ती डाल दे.

  8. 8

    अब ड्राई मंचूरियन बन कर तैयार. इसे प्लेट में निकालें और कटी धनिया पत्ती या कटी पतले प्याज़ के पत्ते और तिल से सजा कर गर्म गर्म सर्व करें.

  9. 9

    इसे आप शाम के नाश्ते में, स्टार्टर के रूप में, चाऊमिन के साथ या चायनीज फ्राइड राइस के साथ सर्व करें|

  10. 10

    #नोट -- यदि आप के पास हरे प्याज़ हो तो उसे ही इसमें डालें तो फिर उसमें रेगुलर प्याज़ न डालें. दोनों तरीके से बनाने में टेस्टी लगता है. इसमें मैदा याकॉर्न स्टार्ज की मात्रा सब्जी से कितना पानी निकल रहा है इस पर और सब्जी को तुरंत धो कर बनाया है इस पर भी निर्भर करता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes