गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

Vandana Joshi
Vandana Joshi @Vandana_071093
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 minut
4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपघी
  3. 1 चुटकीनमक
  4. आवश्यकता अनुसार पानी
  5. 1 कपघी या तेल (तलने के लिए)
  6. 12बादाम
  7. 12काजू
  8. 10पिस्ता
  9. 200 ग्राममावा
  10. 4इलायची
  11. 150 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

50 minut
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें 2 कप मैदा, 1 चुटकी नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब 1/4 कप घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    अब, थोड़ा-थोड़ा करके गरम पानी डालते हुए, आधा नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए.
    अब इसे गीले कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए रख दें।
    साथ ही काजू, बादाम, पिस्ता, इलाइची, और चीनी की मिक्सर जार में पीस ले। अब मावा में चीनी का पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और फिलिंग बनाकर तैयार कर ले।

  2. 2

    अब आटे को चैक करके एक बार और अच्छी तरह गूंद लीजिये.
    अब आटे के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए और लोइयां बना लीजिए.
    अब एक छोटी लोई लें और उसे पूरी की तरह बेल लें लेकिन पूरी से थोड़ी मोटी.
    अब इसे गुजिया मोल्ड में रख कर 1.5 टेबल स्पून फिलिंग डालें।और चारों तरफ से दबा कर बंद कर दें।

  3. 3

    अब एक-एक करके बचे हुए आटे और स्टफिंग से गुजिया बनाकर तैयार कर लें और गीले कपड़े में ढककर रख दें.
    अब एक पैन को गैस पर रखें, तलने के लिए तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म करें.
    अब एक-एक करके तेल में गुजिया डालकर धीमी आंच पर मध्यम गर्म तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
    अब आपका परफेक्ट मार्केट स्टाइल मावा गुजिया बनकर तैयार है, और आप इनका लुत्फ उठा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Joshi
Vandana Joshi @Vandana_071093
पर
Pune
मेरा नाम वंदना जोशी हैंमैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ साथ ही खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद है।जब भी मुझे समय मिलता है मैं नई नई रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes