मटन पाया सूप(mutton paya soup recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

मटन पाया सूप(mutton paya soup recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4पीस पाया (गोंडी)
  2. 1प्याज चौकोर पीस में काट कर
  3. 10-15लहसुन की कली
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 8-10गोल मिर्च
  6. 4-6लौंग
  7. नमक स्वाद के अनुसार
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2-4तेजपता
  10. 2 चमचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटन के पाया पीस को अचछी तरह से पानी से धौ कर साफ कर ले। फिर एक कुकर में 1लीटर पानी डाल कर उसमे नमक और हल्दी डाल कर उबलने के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    एक कडाही मे तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन और अदरक,लौंग, गोल मिर्च, डालकर लाल होने तक पका ले फिर उसमे कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर एक जार में डालकर महीन पीस लें। फिर पाया जो कुकर में उबल रहा है उसमे डाल दे। अगर आप बिना सीटी लगायें बना रहे हैं तो इसे कम आच पर एक घंटा पकने दें। और अगर सीटी लगा रहे है तो कम आच पर आधा घंटा के लिए छोड़ दें और फिर गरमा गरम सर्व करें।

  3. 3

    ये बहुत ही स्वादिष्ट और हैल्दी डिस है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes